क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मायावती बताएं कितनी दलित गर्भवती महिलाओं को नहीं मिलता भोजन?

Google Oneindia News

Ravi Shankar Prasad
लखनऊ। प्रदेश की दलित गर्भवती महिलाएं कुपोषण का शिकार है। सैकड़ों की संख्‍या में दलित नवजात शिशु पैदा होने से पूर्व ही दम तोड़ देते हैं। क्या प्रदेश की दलित मुख्‍यमंत्री मायावती को यह पता कि कितने प्रतिशत दलित गर्भवती महिलाएं कुपोषण का जीवन बिता रही हैं। क्या मायावती बता सकती है कि उनके चार वर्ष के शासन काल में कितने दलित युवकों को रोजगार मुहैया हो सका है।

ऐसे ही कई प्रश्न भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद मुख्‍यमंत्री से कर गए। कानपुर के बाद राजधानी लखनऊ में लगी मायावती के घोटालों की प्रदर्शनी का उद्घाटन करने आए श्री प्रसाद ने मायावती पर कई आरोप जड़े। प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के साथ ही उन्होंने केन्द्र की यूपीए सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि माया व मुलायम केन्द्र सरकार की दो बैसाखियां हैं जिन पर केन्द्र में कांग्रेस शासन कर रही है। श्री प्रसाद ने कहा कि एक ओर बसपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही कांग्रेस केन्द्र में उसी का समर्थन ले रही है जबकि मुलायम हर पल कांग्रेस से हाथ मिलाने का बेकरार दिखायी देते हैं। पिछले दिनों दिग्विजय सिंह के बयानों के बारे में श्री प्रसाद ने कहा कि भाजपा यह समझ नहीं पा रही है कि आखिर दिग्विजय किस हैसियत से राजनैतिक बयान जारी करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले दिग्विजय की स्थिति साफ करे ताकि वे अपने बयानों से मुकर न सकें।

उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जो बयान जारी करते हैं दो दिन बाद वे बयान से मुकर जाते हैं जो जनता के साथ एक प्रकार का धोखा है। उन्होंने कहा कि मायावती व मुलायम में समानता व असमानता दोनों ही है। भ्रष्टाचार के मामले में जहां दोनों एक समान हैं वहीं माया सरकार में भ्रष्टाचार के लिए सिंगल विन्डो हैं जबकि मुलायम सरकार में मल्टिपल विन्डो (कई मार्ग) हैं।

श्री प्रसाद ने कहा कि माया सरकार के घोटालों की पोल खोल रही भजपा जनता के बीच जाकर उसे मुख्‍यमंत्री मायावती के कार्यकाल की असलियत बताएगी ताकि जनता को पता चल सके कि माया सरकार में किसी प्रकार जनता के धन का दुरपयोग व लूट खसोट चल रही है। उनका कहना था कि दलित की कही जाने वाली सरकार दलितों की हितैषी नहीं है क्योंकि इसी सरकार के राज में दलितों को जगह-जगह शोषाण हो रहा है। इससे पूर्व श्री प्रसाद ने प्रदर्शनी का उद्घाटन कर उसका अवलोकन किया और कहा कि अभी और भी बहुत कुछ है जो जनता के सामने आना बाकी है। पार्टी प्रत्याशियों की सूची के बारे में उन्होंने खुलकर कुछ न कहते हुए बताया कि समय आने पर सूची जारी होगी।

Comments
English summary
Bhartiya Janta Party leader Ravishankar Prasad has asked Mayawati to give data how many pregnant dalit women not get food on time. BJP targeted BSP government on the platform of health and mal nutrition among women.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X