क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर प्रदेश: बरेली एसबीआई में महिलाओं का 'मेक-अप फ्री '

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

बरेली। उत्तर प्रदेश का बरेली शहर अपने झुमके के लिए हर कहीं प्रसिद्ध है। झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में ... की टेंशन अब बरेली से दूर होने जा रही है। दरअसल बरेली की सीबीआई शाखा ने एक अनोखा फैसला लेते हुए अब महिलाओं को सजने-संवरने की सुविधा बैंक में ही देने की पहल की है। इस सुविधा से उन महिलाओं को बेहद आसानी हो गई है जो पहले बैंक के लॉकर से जेवर निकालती हैं और फिर घर जाकर तैयार होती हैं।

बरेली स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में बीते महीने में महिला ग्राहकों के लिए यह अनोखी सुविधा शुरू की गई है। बैंक के लॉकर रूम के अंदर महिलाओं के सजने-संवरने के सारे बंदोबस्त किए गए हैं। देश में एसबीआई की यह ऐसी पहली शाखा है जिसमें मेक-अप की सुविधादी जा रही है। मुख्य शाखा के सहायक महाप्रबंधक ने आईएएनएस कि बैंक के लॉकर रूम के अंदर एक ड्रेसिंग टेबल पर मेक-अप की लगभग सारी चीजों का इंतजाम किया गया है। महिला ग्राहक एक-एक करके लॉकर रूम जाकर आराम से पूरा मेकअप कर सकती हैं।

ड्रेसिंग टेबल पर बिंदिया-सिंदूर से लेकर काजल, परफ्यूम, नेल पॉलिश, लिपस्टिक, हेयर कलर, हेयर बैंड, आई लाइनर सहित श्रंगार की 42 वस्तुएं रखी गई हैं। राणा कहते हैं कि जिस महिला ग्राहक का बैंक में लॉकर है उसे किसी आयोजन में जाना हो तो वह बस सीधे बैंक आए और लॉकर रूम में जाकर जितना चाहे मेकअप करे और यहीं से शादी समारोह के लिए निकल जाए। यहां इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

एसबीआई द्वारा बैंक के लॉकर में सजने-संवरने का बंदोबस्त किए जाने की यह सुविधा महिला ग्राहकों को बहुत आकर्षित कर रही है। राणा ने कहा कि इस सुविधा की उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है। भविष्य में एसबीआई प्रशासन इसे उत्तर प्रदेश में अपनी अन्य शाखाओं पर लागू करने पर विचार करेगा।

English summary
State Bank of India gives free make-up facility in its main branch of Bareilly district in Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X