क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेल बजट: दैनिक यात्रियों के लिए नई ट्रेनों की सूची

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। लोकसभा के बजट सत्र में पेश किए गए रेल बजट में देश भर में नई ट्रेने चलाने का प्रस्‍ताव रखा है। बजट में एक्‍सप्रेस ट्रेनों के अलावा उपनगरीय ट्रेनों की संख्‍या बढ़ाने का प्रस्‍ताव भी रखा गया है। जिनमें मुंबई, कोलकाता, लखनऊ आदि बड़े शहरों से जुड़ी उपनगरीय ट्रेनों को दो भागों में बांटा गया है। पहला डेएमयू और दूसरा ईएमयू।

दि‍ल्‍ली क्षेत्र में- दि‍ल्‍ली गाजि‍याबाद खंड पर दो अति‍रि‍कत गाड़ि‍यां चलाने का प्रस्‍ताव है ।

मुंबई क्षेत्र में
थाणे-वाशी, थाणे-पनवेल, बोरीवली-वि‍रार, अंधेरी-वि‍रार, बांद्रा-वि‍रार और चर्चगेट–बोरीवली खंडों पर 47 अति‍रिक्‍त गाड़ि‍यां चलाई जाएंगी । मुंबई क्षेत्र में 107 सबअर्बन गाड़ि‍यों में कार ईएमयू की मौजूदा संख्‍या को 9 से बढ़ाकर 12 करने का भी प्रस्‍ताव है ।

चेन्‍नई क्षेत्र में
चेन्‍नई-गुम्‍मि‍डि‍पुंडी, गुम्‍मि‍डि‍पुंडी-चेन्‍नई सेंट्रल, अवडी-चेन्‍नै बीच, चेन्‍नई सेंट्रल-ति‍रूवल्‍लूर, ति‍रूवल्‍लूर-चेन्‍नई सेंट्रल खंड पर 9 अति‍रि‍क्‍त गाड़ि‍यां चलाने का प्रस्‍ताव है और चेन्‍नै बीच-तांबरम का चेंगलपटटु तक वि‍स्‍तार कि‍ए जाने का प्रस्‍ताव है।

कोलकाता क्षेत्र में
हावड़ा-उलूबेरि‍या, हावड़ा-मि‍दनापुर, हावड़ा-खड़गपुर, हावड़ा-सि‍गूर, हावड़ा-मेमारी, हावड़ा-बर्धमान, हावड़ा-हरि‍पाल-तारकेश्‍वर, हावड़ा-कोलाघाट, हावड़ा-सरूपनगर, सि‍यालदह-केनिंग/जयनगर माजि‍लपुर,सि‍यालदह-काकद्वीप-नामखाना, सि‍यालदह-सोनारपुर, सि‍यालदह ‍, सि‍यालदह-बरूईपुर-डायमंड हार्वर, सि‍यालदह-बारासात-हसनाबाद, सि‍यालदह-ठाकुरनगर, सि‍यालदह-बारासा-बोंगांव, सि‍यालदह-नैहाटी-राणाघाट-गेडे, सि‍यालदह-शांति‍पुर-कृष्‍णानगर, सि‍यालदह-कल्‍याणी, सि‍यालदह-बैरकपुर, सि‍यालदह-बज़बज़, सि‍यालदह-दानकुनी, बोंगांव-राणाघाट-शांति‍पुर, हावड़ा-शि‍उराफुली-बंडेल और सि‍यालदह-बशीरहाट रूटों पर 50 नई ट्रेनें चलायी जाएंगी। बोंगांव/कृष्‍णानगर से बीबीडी बाग तक लोकल चलाने और बर्धमान और हावड़ा के बीच दो नॉन–स्‍टाप गाड़ि‍यां चलाने का प्रस्‍ताव।

सि‍कंदराबाद क्षेत्र में
फलकनुमा-लिंगमपल्‍ली, लिंगमपल्‍ली-हैदराबाद और हैदराबाद-फलकनुमा खंडों पर 10 अति‍रि‍क्‍त गाड़ि‍यां चलाने का प्रस्‍ताव है । सि‍कंदराबाद क्षेत्र में 83 सबअर्बन गाड़ि‍यों में कार की संख्‍या मौजूदा 6 से बढ़ाकर 9 की जाएगी।

नई डीजल इंजन मल्‍टीपल यूनि‍ट (डेमू)

1. गोंदि‍या-बल्‍लारशाह 2. बसई रोड-दि‍वा 3. रतलाम-नीमच 4. रतलाम-चि‍त्‍तौडगढ़ 5. सि‍यालदाह-जंगीपुर 6. अहमदाबाद-पाटन 7. बंगलौर कैण्‍ट -बंगारपेट 8. धर्मापुरी-बंगलौर 9. मारीकुप्‍पम-बंगारपेट 10. न्‍यू जलपाईगुड़ी-बालूरघाट 11. फलकनुमा-मेदछल 12. मि‍रि‍यालगुडा-नाडि‍कुडी 13. काचेगुडा-रायचुर 14. रायचुर-गढवल 15. राधि‍कापुर-न्‍यू जलपाई गुड़ी 16. जालना-नागरसोल 17. नि‍जामाबाद-सि‍कंदराबाद 18. काचेगुडा-मि‍रि‍यालगुडा 19. बारीपदा-बांगरीपोसी 20. सि‍यालदाह-भगवानगोला-लालगोला 21. कोलार-बंगलौर 22. कृष्‍णानगर- बेहरामपुर कोर्ट

नई मेमू सेवाएं

1. रांची-आसनसोल 2. एर्णाकुलम-कोल्‍लम(अलाप्‍पुझा के रास्‍ते) 3. वसई रोड-पनवेल 4. बंगारपेट-कोप्‍पम 5. फलकनुमा-भोंगि‍र 6. मि‍दनापु-झारग्राम 7. कोल्‍लम-नागरकोइल 8. झारग्राम-पुरूलि‍या

Comments
English summary
Railway Minister Mamata Banerjee has presented Railway Budget 2011 today in Budget session of Lok Sabha. Here you can find the list of new trains proposed in Rail Budget. Read the list of DEMU and EMU and other local trains.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X