क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर भारत में सर्दी से राहत के आसार नहीं

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में सर्द हवाओं और ठिठुरन से राहत के कोई आसार नहीं हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार फिलहाल इन इलाकों में कड़ाके की ठंड का असर बना रहेगा।हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की तुलना में दिल्ली में बुधवार को तापमान कम रहा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शिमला में यह 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

दिल्ली में लोगों को कंपकपाती सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों भी ठिठुरन से राहत मिलने नहीं वाली है।ताजनगरी आगरा में सर्द हवाओं को दौर बरकरार है और बुधवार को न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे सर्द दिन रहा।

मौसम विभाग के अनुसार शहर में सोमवार को सबसे कम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और आने वाले दिनों में लोगों को सर्दी से निजात मिलने की संभावना नहीं है।पंजाब, हरियाणा और उनकी संयुक्त राजधानी चण्डीगढ़ के अधिकतर हिस्सों में बुधवार सुबह कोहरा छाया रहा। इससे सड़क, रेल और हवाई सेवाओं पर असर पड़ा।इन इलाकों में घने कोहरे की वजह से यातायात की गति काफी धीमी रही। चण्डीगढ़ से चलने वाली ज्यादातर रेलगाड़ियां निर्धारित समय की देरी से चल रही हैं।

सर्दी और कोहरे के कारण चण्डीगढ़ हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन भी प्रभावित रहा। हवाई अड्डे एक अधिकारी ने बताया, "सभी उड़ाने एक से दो घंटे की देरी से चल रही है।" सर्द हवाओं की वजह से इन इलाकों में तापमान काफी लुढ़का है।हरियाणा के नारनौल शहर में बुधवार को तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सबसे अधिक सर्द है। अम्बाला में तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रहा। हिसार, करनाल, और भिवानी में न्यूनतम तापमान क्रमश: 5.5, पांच और 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

चण्डीगढ़ में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहा, जो मंगलवार के तापमान से करीब तीन डिग्री कम है।मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "घने कोहरे के कारण पंजाब, हरियाणा और चण्डीगढ़ के ज्यादातर इलाकों में दृश्यता शून्य रही। इन इलाकों में सर्दी और ठिठुरन का असर भी बना हुआ है और इसे अगले दो दिनों तक बने रहने की संभावना है।"अमृतसर में लोग ठंड से बेहद परेशान हैं बुधवार को यहां तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि पटियाला और लुधियाना में यह क्रमश: 3.8 और 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र में लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही । श्रीनगर में स्थानीय मौसम विभाग के सहायक मौसम विज्ञानी ए. आर. जरगर ने बताया, "श्रीनगर में बुधवार को न्यूनतम तापमान औसत से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। लेह में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जबकि कारगिल में यह शून्य से 18 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।"

जरगर ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जबकि दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम यह शून्य 11.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।दक्षिणी कश्मीर के काजीगुंड शहर में बुधवार को न्यूनतम तापमान लुढ़कर शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से छह डिग्री सेल्सियस नीचे है।

घाटी में पिछले एक पखवाड़े से सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ी है।श्रीनगर के अधिकतर हिस्सों में बुधवार सुबह जल आपूर्ति की पाइपों में पानी जमा रहा और मौसम विभाग के अनुसार लोगों को अभी इससे निजात मिलने वाला नहीं है।जरगर ने कहा, " राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान सर्द और शुष्क हवाओं का दौर बना रहेगा। समूची घाटी और लद्दाख क्षेत्र में रात के दौरान आसमान साफ रहने की वजह से न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना रहेगा।"

उधर, मध्य प्रदेश में भारी शीतलहर का दौर जारी है और इसकी सबसे ज्यादा मार बच्चों पर पड़ रही है। कड़ाके की सर्दी के कारण जबलपुर में बुधवार को पांच बच्चे बेहोश हो गए।कंपकपाती सर्दी के कारण जबलपुर के एमएलबी विद्यालय में पांच छात्राएं बेहोश हो गईं। एक छात्रा के मुंह से खून भी आने लगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एस. पी. जैन ने बताया है कि ठंड ज्यादा होने के कारण बच्चे बेहोश हो रहे हैं।

पीड़ित छात्रा ने बताया है कि सुबह जब वह विद्यालय पहुंची तो, उसे सर्दी लग गई और चक्कर आने के बाद वह अचेत हो गई।भोपाल में मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में उमरिया और गुना सबसे ज्यादा सर्द रहे, जहां तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरे सूबे में न्यूनतम तापमान एक से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। साथ ही सर्द हवाओं का दौर जारी है।राज्य का अधिकांश हिस्सा पिछले एक सप्ताह से शीतलहर की गिरफ्त में है और आने वाले दिनों में भी मौसम के हालात यथावत बने रहने आसार हैं।


*

Comments
English summary
Bone-chilling cold swept across north India Monday driving people indoors as many parts of the vast Indo-Gangetic plains reeled under the plummeting temperatures. The severe conditions have claimed 30 lives in Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X