क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलिसिया चेतावनी को नजरअंदाज करने का नतीजा है जलजमाव

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस वर्ष मई में ही सरकारी एजेंसियों को मानसून के बाद राजधानी की 279 सड़कों पर जलजमाव की समस्या पैदा होने की चेतावनी दी थी। परंतु उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया।

इस लापरवाही का खामियाजा आज पूरी दिल्ली को भुगतना पड़ रहा है। मानसून जोरों पर है और पूरी दिल्ली में ट्रैफिक जाम आम बात हो गई है। साथ ही राजधानी में जल जमाव के कारण डेंगू जैसी मच्छरजनित बीमारी का भी प्रकोप काफी बढ़ गया है।

राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में मात्र 40 दिन बचे हैं और राजधानी की सड़कों व यातायात की हालत बद से बदतर होती जा रही है।

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (यातायात) अजय चड्ढा ने आईएएनएस से कहा, "हमने मई में मानसून के आने से पहले सरकार एजेंसियों को पत्र के माध्यम से सूचित और आगाह किया था कि राजधानी की 279 सड़कों पर बरसात के दिनों में पानी भर सकता है। हमने उन्हें समय रहते सड़कों की मरम्मत करने की सलाह दी थी। साथ ही हमने कहा था कि वे जल्द से जल्द नालियों की सफाई का काम कर लें और उन सड़कों पर पम्प लगाने का भी काम पूरा कर लें, जहां पानी लगने की ज्यादा संभावना है।"

चड्ढा के मुताबिक इस संबंध में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी), लोक निर्माण विभाग, दिल्ली कैन्टोंमेंट बोर्ड, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, दिल्ली विकास प्राधिकरण और दिल्ली मेट्रो को एक से अधिक बार पत्र लिखा गया।

जिन 279 सड़कों पर पानी भरने की आशंका जताई गई थीं उनमें से 135 एमसीडी, 72 पीडब्ल्यूडी, 14 एनएचएआई और 48 एनडीएमसी के अंतर्गत आती हैं।

सरकार एजेंसियों ने यातायात पुलिस की इस चेतावनी पर कोई कदम उठाने की जगह एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू कर दिया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने जून, जुलाई और यहां तक की अगस्त में भी इस बारे में पत्र भेजा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

दिल्ली की वे सड़कें जहां पानी भरने की समस्या हमेशा बनी रहती है :

पीडब्ल्यूडी :

-मूलचंद फ्लाईओवर के करीब स्थित अंडरपास

-डब्ल्यूएचओ ऑफिस के सामने स्थित रिंग रोड

-शांति वन के करीब स्थित रिंग रोड

-कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन

-आईपी मार्ग,आईटीओ

-अंसल प्लाजा

-पंजाबी बाग फ्लाई ओवर के करीब स्थित अंडरपास

एनएचएआई

-सुल्तानपुरी बस स्टैंड के करीब स्थित महरौल-गुड़गांव रोड़

- मंगलापुरी बस स्टैंड के करीब स्थित एमजी रोड

-बदरपुर टी-प्वाइंट के करीब मथुरा रोड

-रिंग रोड पर स्थित धौला कुआं फ्लाईओवर

एनडीएमसी :

बाराखम्भा रोड और कस्तूरबा गांधी मार्ग के बीच स्थित तालोस्तॉय मार्ग

-पुराना किला रोड

-मथुरा रोड

-रेल और उद्योग भवन के करीब स्थित सड़क

-क्नॉट प्लेस का इनर और आउटर सर्किल

-पटेल चौक विंडसर प्लेस के करीब स्थित मेट्रो पार्किं ग

-गेट नंबर-2 और 7 प्रगति मैदान

-रंजीत सिंह फ्लाइओवर के नीचे की सड़क

एमसीडी :

-मिंटो ब्रिज के नीचे की सड़क

-मालवीय नगर से पंचशील

-जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का पूर्वी हिस्सा

-करोल बाग स्थित देशबंधु गुप्ता रोड

-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, कमला मार्केट और चितरंजन पार्क के कुछ इलाके

-मुनरिका सबवे के करीब जवाहरलाल नेहरू मार्ग

-कुतुब मेट्रो स्टेशन के करीब

डीडीए :

-द्वारका अंडरपास सेक्टर-1 और सेक्टर-2

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X