क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आप भी बन सकती हैं 'मिसेज सावन'

By अंकुर शर्मा
Google Oneindia News

mrs-teej
प्रकृति ने धानी चूनर ओढ़ ली है। पेड़ों पर लगने वाले सावन के झूलें और सहेलियों के साथ मस्ती का यही तो समय होता है। वक्त ने जरूर करवट ले ली है लेकिन त्यौहारों की बुनियादी रूप नहीं बदल पाये हैं। आज कल महिलाओं को भागम भाग भरी जिंदगी से अपने लिए वक्त नहीं मिल नहीं पाता है इसलिए शहरी महिलाओं ने अपने लिए एक नायाब तरीका निकाला है और वो है मिसेज सावन का प्रोग्राम ।

जिसमे महिलाएं सज धज कर शामिल होती हैं और बढ़-चढकर हिस्सा लेती है । जो उन पर ज्यादा भारी होता है उन्हें मिसेज सावन का खिताब मिल जाता है। इसलिए यहां पर हम अपनी बहनों को कुछ खास टिप्स बताते हैं जिससे वो भी अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है। और सावन के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपना जलवा बरकरार रख सकती हैं ।

भारी नहीं हल्का मेकअप

कॉम्पीटिशन में कुछ हटकर नजर आने के लिए ढेर सारा मेकअप जरूरी नहीं होता है, बल्कि डिफरेंट लुक के लिए भी कुछ खास एक्सपेरीमेंट किए जा सकते हैं। ग्रीन क्विन और हरित श्रृंगार जैसे कॉम्पीटिशन में महिलाएँ ट्रेडिशनल गेटअप को ही प्रीफरेंस देती हैं। इसमें ग्रीन कलर की साड़ी और सलवार सूट महिलाओं को भाते हैं। फैशन डिजाइनर के अनुसार इसे ही थोड़ा डिफरेंट लुक दिया जा सकता है। ज्यादा हैवी व वर्क वाली साड़ियों को इस सीजन में अवोयड करना चाहिए, क्योंकि बारिश की वजह से कपड़ों को मेनटेन करने में प्रॉब्लम होती है।

हैवी साड़ियों की जगह नेट की साड़ियां चुनें

फैशन एक्सपर्ट के अनुसार सावन के लिए मिक्स कॉटन और सिंथेटिक मटेरियल वाली साड़ी का इस्तेमाल करें। कॉम्पीटिशन के लिए फैशन के अनुसार सिंगल व डबल पैच वाली साड़ियों का सि‍लेक्शन किया जा सकता है, जिसका बॉर्डर हैवी हो और साड़ी लाइट वेटेड हो।

एसेसरीज का भी रखें ख्याल

आमतौर पर ग्रीन लुक के लिए महिलाएँ ग्रीन साड़ी के साथ ही एसेसरीज भी ग्रीन कलर का ही चुनती हैं, जो ऑकवर्ड लगता है। इससे अलग हटकर एसेसरीज में कंट्रांस कलर का सलेक्शन किया जा सकता है। मसलन ग्रीन कलर की साड़ी के साथ रेड कलर का पर्स और सैंडल काफी सूटेबल होता है।

भारी नहीं हल्का मेकअप

इसी तरह नेल पॉलिश ग्रीन की बजाय साड़ी में किए गए वर्क या अन्य कलर का यूज करना चाहिए। इसमें नेल आर्ट भी प्रिफर कर सकते हैं।

बारिश के मौसम में वाटरप्रूफ मेकअप ही प्रि‍फर करें। डार्क मरून, ब्राउन, मॉक कलर के लिप्सटिक लगाना चाहिए। साथ ही आई मेकअप डार्क होना चाहिए।

बस ये कुछ बातें हैं जिनको ध्यान में रखकर आप भी बन सकती है अपनी पार्टी की जान.... तो चलिए फिर देर किस बात की है, हो जाइये तैयार मिसेज सावन खिताब के लिए ।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X