क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टोरी और लिबरल डेमोक्रेट समझौते को सहमत (लीड-3)

By Neha Nautiyal
Google Oneindia News

स्काई न्यूज के जोए जोन्स ने कहा, "समझौते की एक रूपरेखा तैयार है लेकिन पार्टी के नेताओं को अब इस समझौते को लेकर अपने सांसदों के पास जाना है और उसे उनके समक्ष रखना है।"

इसके पहले दोनों पार्टियों के वार्ताकारों ने कहा था कि बातचीत में और प्रगति हुई है।

कैबिनेट ऑफिस के बाहर सीढ़ियों पर टोरी नेता डेविड कैमरन के सहायक विलियम हैग्यू ने कहा, "हमने लिबरल डेमोक्रेट के साथ सुबह हुई बैठक में और प्रगति की है।"

हैग्यू ने कहा, "हम डेविड कैमरन को दोबारा इस बारे में जानकारी देंगे और संसदीय सहयोगियों के साथ बैठकें करेंगे।"

लिबरल डेमोक्रेट पार्टी के नेता निक क्लेग ने भी सोमवार को कहा कि दोनों पार्टियां नई सरकार के गठन के प्रयास में लगी हुई हैं।

उन्होंने कहा, "मैं नहीं सोचता कि लंबे समय तक अनिश्चितता अच्छी चीज है। इसलिए हम जिनता जल्दी संभव हो एक समझौते पर पहुंचना चाहते हैं।"

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे कैमरन ने इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, "मैं हमेशा सकारात्मक रहता हूं।"

क्लेग और कैमरन ने सोमवार को करीब आधे घंटे तक बात की। दोनों नेताओं ने रविवार को भी भेंट की थी।

दोनों पक्षों ने समझौते पर पहुंचने के लिए एक और दौर की वार्ता की।

कंजरवेटिव पार्टी के सूत्रों ने बताया कि गठबंधन पर समझौता तय हो चुका है लेकिन विस्तृत क्षेत्र के कानूनों के बारे में अभी सहमति होनी बाकी है।

बहरहाल लिबरल डेमोक्रेट नेताओं ने वार्ता को आशावादी करार दिया। रविवार को दोनों दलों के प्रमुख वार्ताकारों के बीच सहमति बनाने के लिए तकरीबन छह घंटे बैठक हुई थी।

ब्रिटेन की 650 सीटों वाली संसद में सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 326 सीटों की जरूरत होती है। इस बार के चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी 306 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है लेकिन बहुमत के जादुई आंकड़े से वह 20 सीट दूर है।

ऐसे में कंजरवेटिव पार्टी 57 सीटें जीतकर आई लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिशें कर रही है।

लिरबल डेमोक्रेट ने कंजरवेटिव पार्टी के साथ गठबंधन के होने जा रहे समझौते को 'आशावादी' करार दिया है। तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के एक सूत्र ने बताया, "जल्दबाजी करने से बेहतर एक सही समझौता करना है। परंतु लोगों के बीच इस प्रक्रिया का विरोध पैदा होने से पहले इस समझौते को अंतिम रूप दे देना जरूरी है।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X