क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोटरमैन हड़ताल पर महाराष्ट्र सरकार ने लगाया एस्मा

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

Mumbai Local
नई दिल्ली/मुंबई। मुंबई के मोटरमैन की हड़ताल ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। मुंबई की डेली लाइफ की नब्ज मानी जाने वाली लोकल ट्रेनों की सेवाएं इस हड़ताल बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। महाराष्ट्र सरकार ने त्वरित कदम उठाते हुए मुंबई के हड़ताली रेल चालकों पर मंगलवार को आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम (एस्मा) लागू कर दिया और उनको काम पर लौटने के लिए तीन घंटे का समय दिया है।

सदन 2 बजे तक स्थगित

आज (मंगलवार) लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर हड़ताल का मुद्दा छा गया। लेकिन इस मुद्दे पर विपक्षी दलों की ओर से जारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे और फिर दो बजे तक लिए स्थगित कर दी गई।

सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही शिव सेना, वाम दल और एआईएडीएमके के सदस्यों ने मोटरमैन हड़ताल, 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री शिशिर अधिकारी द्वारा तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए कथित तौर पर हथियार खरीदे जाने का मामला उठाया।

असंतुष्ट विपक्षी दल

विपक्षी दलों के सदस्य नारेबाजी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के आसन के निकट पहुंच गए। हंगामे को थमता न देख कर कुमार ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही दोबारा आरंभ होने पर सदस्यों को बोलने का मौका दिया गया। इसके बाद विभिन्न दलों के नेताओं ने मोटरमैन हड़ताल का मुद्दा उठाया। सदन में भाजपा के उप नेता गोपीनाथ मुंडे ने कहा कि इस मामले पर सरकार को तत्काल बातचीत करनी चाहिए।

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद, वाम नेता गुरदास दासगुप्ता और शिवसेना के अनंत गीते ने भी यह मुद्दा उठाया। सरकार की ओर से इस मामले पर आए जवाब पर असंतोष जताते हुए विपक्षी दलों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। इस वजह से कार्यवाही दिन में दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X