क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आईपीएल विवाद : अब सहारा मुख्यालय पहुंचा आयकर विभाग (राउंडअप)

By Super
Google Oneindia News

इस बीच आयकर विभाग ने आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी से एक बार फिर पूछताछ की है। विभाग के अधिकारियों ने मैचों के प्रसारण अधिकार और मीडिया अधिकार बेचने के बारे में उनसे पूछताछ की।

लखनऊ में सहारा समूह के दफ्तर में तलाशी से एक दिन पहले देश के आठ शहरों में आयकर विभाग ने छापे मारे थे। इसमें से अधिकतर फ्रेंचाइजी टीमों के दफ्तर और इवेंट मैनेजमेंट व प्रसारण कंपनियों के दफ्तर शामिल थे।

उद्योगपति सुब्रतराय के नेतृत्व वाला सहारा समूह भारतीय क्रिकेट टीम का आधिकारिक प्रयोजक होने के साथ आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी पुणे का मालिक भी है।

लखनऊ में सहारा समूह के प्रवक्ता अभिजीत सरकार ने कहा, "हमने आईपीएल की पुणे फ्रेंचाइजी को 1702 करोड़ रुपये में खरीदा है लेकिन हमारा वास्तविक कामकाज आईपीएल-4 सत्र से शुरू होगा।"

उन्होंने कहा, "इसे छापा करार देना गलत होगा, यह एक सर्वेक्षण है।"

उधर, कोलकाता में भारतीय राजस्व सेवा के उप निदेशक अखिलेंदु जाधव ने बताया कि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के लेनदेने की जांच में कुछ आपत्तिजनक साक्ष्य मिले हैं। इस मामले में आगे जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लेन-देन की जांच करनी थी। जिन चीजों की जरूरत थी, वे उन्हें मिल चुकी हैं।

इस बीच मुंबई में आईपीएल कमिश्नर मोदी से दो दिनों के भीतर दूसरी बार पूछताछ की गई। पूछताछ करीब 45 मिनट तक चली। इससे एक दिन पहले ही करीब 50 अधिकारियों की टीम ने आईपीएल से जुड़ी मल्टी स्क्रीन मीडिया, वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप और ब्रांद्रा, खार और मलाड में पट मैगनेरेला मैनेजमेंट के दफ्तरों पर छापेमारी की गई।

पूर्व में सोनी एंटरटेनमेंट टीवी के नाम से जाने वाली मल्टी स्क्रीन मीडिया के पास आईपीएल टी-20 मैचों के प्रसारण का अधिकार है।

इस सबके बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने गुरुवार को कहा कि आईपीएल और उसकी फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाफ जारी जांच के बावजूद आईपीएल की गवर्निग काउंसिल की बैठक 26 अप्रैल को ही होगी।

मनोहर ने पत्रकारों से कहा कि आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी द्वारा एक फ्रेंचाइजी टीम के मालिक द्वारा मालिकाना हक हासिल करने के सिलसिले में नीतियों के उल्लंघन से जुड़ा सवाल उठाए जाने के बावजूद काउंसिल की बैठक की तारीख में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

मनोहर ने कहा, "आईपीएल संविधान के अनुसार सभी बैठकों का समन्यवयक सचिव होता है। आज की बैठक का आयोजन भी मैंने नहीं किया। सचिव एन. श्रीनिवासन आने वाली बैठक का समन्यवयन करेंगे।"

मोदी द्वारा श्रीनिवासन पर चेन्नई सुपर किंग्स का मालिकाना हक हासिल करने के सिलसिले में अनियमितता बरतने संबंधी आरोपों के जवाब में मनोहर ने कहा कि इंडिया सीमेंट्स के मालिक के तौर पर आईपीएल टीम का मालिकाना हक हासिल करके श्रीनिवासन ने किसी नीति का उल्लंघन नहीं किया।

आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी और विरोधी गुट में शामिल लोगों द्वारा यह आरोप लगाए जाने के बाद कि प्रशासनिक पद पर रहते हुए भी श्रीनिवासन ने सुपर किंग्स टीम का मालिकाना हक हासिल करके आईपीएल की नीतियों और गोपनीयता का उल्लंघन किया है।

मनोहर ने श्रीनिवासन पर लगे तमाम आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि टीम का मालिकाना हक हासिल करने की प्रक्रिया के दौरान श्रीनिवासन ने बोर्ड से ऊपर उठकर फैसले लिए हैं।

बीसीसीआई प्रमुख ने कहा, "श्रीनिवासन को बोली लगाने वाला बताना अनुचित है। अगर मोदी और उनके किसी रिश्तेदार का किसी टीम में हिस्सेदारी है तो उन्हें बैठक में इस बात का खुलासा करना होगा।"

आईपीएल की कोच्चि फ्रेंचाइजी को लेकर उपजे विवाद पर मनोहर ने कहा, "जनवरी, 2008 में सभी आठ टीमों से जुड़े जो अनुबंध किए गए थे तो उस समय मैं आईपीएल कार्यकारी समिति में नहीं था। अब 11 अप्रैल को कोच्चि फ्रेंचाइजी के मालिकों के नाम मोदी ने सार्वजनिक कर दिए। अनुबंध की शर्तों के अनुसार यह गोपनीयता का उल्लंघन है।"

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि गवर्निग काउंसिल की प्रस्तावित बैठक 26 अप्रैल को ही होगी। उन्होंने सवाल उठाया कि मोदी ने इस मामले में मालिकों के नाम सार्वजनिक करने के मसले को उठाने में इतनी देर क्यों लगा दी?

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X