क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सज रहा है वाशिंगटन

By Staff
Google Oneindia News

अरुण कुमार

वाशिंगटन, 13 जनवरी(आईएएनएस)। ऐसे में जब बराक ओबामा अमेरिकी इतिहास में एक विरल अध्याय के तौर पर दर्ज होने जा रहे हैं, राजधानी वाशिंगटन डीसी इस ऐतिहासिक घटना का गवाह बनने के लिए सज-धज रही है। ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी यहां जोर-शोर से चल रही है।

ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह की गहमागहमी से पूरा शहर उल्लासमय हो गया है। पूरे अमेरिका से 90 सैन्य, संगीत, सांस्कृतिक और सामुदायिक दलों के कुल 13 हजार सदस्यों को इस समारोह को यादगार बनाने के लिए बुलाया गया है। वे अभ्यास में लगे हुए हैं। 'नियति के साथ ओबामा की भेंट' को इतिहास का दुर्लभ क्षण बनाने के लिए सधे हुए योजनाकारों की सेवा ली जा रही है।

ओबामा इस मौके पर लोगों को कैसे संबोधन करेंगे, इसका अभ्यास भी किया जा रहा है। यह अलग बात है कि इसके लिए खुद ओबामा नहीं, बल्कि उनके किसी 'छद्म' अवतार की सेवा ली जा रही है। यहां तक कि भावी प्रथम महिला मिशेल ओबामा और उनकी बोटियों मालिया एवं साशा के छद्म अवतार भी ढूंढ लिए गए हैं। उन्हें केंद्र में रखकर इस समारोह की तैयारी की जा रही है।

राष्ट्रपति के तौर पर ओबामा और उप राष्ट्रपति के तौर पर जो बिडेन के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 20 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। इस हुजूम और पार्किं ग की समस्या से निपटने के लिए पुख्ता तैयारी की गई है। अग्रिम सीटों पर बैठकर इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने का सौभाग्य 250,000 लोगों को मिलेगा। वे टिकट से लैस होंगे।

राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह से संबद्घ समिति के मुताबिक समारोह के जश्न की शुरुआत अगले रविवार से हो जाएगी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X