क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गाजा पर इजरायली हमले के खिलाफ दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

बर्लिन, 11 जनवरी (आईएएनएस)। फिलिस्तीन के नियंत्रण वालीगाजा पट्टी पर पिछले 15 दिनों से जारी इजरायली हमले व वहां सेना की तैनाती के खिलाफ रविवार को दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए।

समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक, जर्मनी में खासतौर से तुर्को, फिलिस्तीनियों व अन्य इस्लामी अल्पसंख्यकों को द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शनों में 35,000 से भी अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

जर्मनी में सबसे बड़ा प्रदर्शन पश्चिमी औद्योगिक शहर दुइसबर्ग में आयोजित किया गया। यहां एक तुर्की इस्लामी समूह, मिल्ली गोरस इस्लामी समुदाय द्वारा आयोजित एक रैली में 10,000 लोगों ने हिस्सा लिया।

मिल्ली गोरस के एक प्रवक्ता ने दुइसबर्ग में कहा, "हम संकट में फंसे लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करना चाहते हैं।"

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में 8,500 की एक भीड़ ने इजरायली हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। इसमें ज्यादातर फिलिस्तीनी लोग शामिल थे।

म्यूनिख व न्यूरेमबर्ग शहरों में भी हजारों प्रवासी फिलिस्तीनियों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

फ्रांस की राजधानी पेरिस में 'इजरायली व फिलिस्तीनियों के बीच शांति के प्रयास' तथा अन्य समूहों, कर्मचारी संगठनों व वामपंथी पार्टियों के गठबंधन द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में 100,000 लोगों के शामिल होने का दावा किया गया।

उधर लंदन में 10,000 से भी अधिक लोगों ने सड़क पर उतर कर गाजा पट्टी पर इजरायली हमले का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर उपस्थित पुलिस पर जूते फेंके और खड़ा किए गए अवरोधकों को तोड़ने की कोशिश की।

स्कॉटलैंड यार्ड के अनुसार शनिवार को लगभग 200 प्रदर्शनकारियों के साथ भिड़ंत में तीन पुलिस अधिकारी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों की ओर से किए गए पथराव में दुकानों के शीशे टूट गए और पत्थर लगने से एक पुलिस अधिकारी बेहोश हो गया। मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा बेलफास्ट, इडेनबर्ग, अबरदीन व न्यूकास्ट में भी विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए।

पिछले सप्ताह से विभिन्न ब्रिटिश शहरों में इजरायली हमले का अलग अंदाज में विरोध किया जा रहा है। लोग डाउनिंग स्ट्रीट के सामने लोहे के दरवाजों पर जूते फेंक कर अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं।

हाथों में फिलिस्तीनी झंडे लिए हजारों प्रदर्शनकारियों ने इटली के मिलान, तूरिन व फ्लोरेंस जैसे शहरों में रैलियां निकाली और प्रदर्शन किया।

वाशिंगटन में ह्वाइट हाउस के सामने लफायत पार्क में जुटे प्रदर्शनकारियों ने इजरायली हमले का विरोध किया।

आकलैंड में स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर भी प्रदर्शनकारियों ने जूते फेंक कर अपना विरोध जाहिर किया।

नार्वे की राजधानी ओस्लो में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को इजरायली दूतावास जाने से रोक दिया।

उधर स्वीडन में मध्य स्टॉकहोम में हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

ग्रीस में अमेरिकी व इजरायली दूतावासों के सामने जुटे लगभग 4,000 प्रदर्शनकारियों ने इजरायल व अमेरिका के खिलाफ नारे लगाए।

अल्जीरिया की समाचार एजेंसी एपीएस के अनुसार मार्टिर्स स्क्वोयर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान 40 प्रदर्शनकारी व 23 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X