पाकिस्तान ने बोली शांति की भाषा, वार्ता के लिए तैयार
इस्लामाबाद , 30 दिसम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत से अपने अग्रिम हवाई अड्डों पर अक्रामक तैयारियां बंद करने और सेना को शांतिकालीन स्थानों पर पीछे लौटाने के लिए कहते हुए शांति वार्ता की रजामंदी जाहिर की।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सरकारी पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) पर कहा, "भारत को अग्रिम हवाई चौकियों पर सैन्य तैयारियां बंद करना और सेना को शांतिकाल के स्थान पर वापस बुलाना चाहिए।"
कुरैशी ने कहा, "पिछले 48 घंटे के दौरान सकारात्मक कदम उठाए गए हैं और हम भारतीय विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी के युद्ध की चेतावनी से इनकार करने संबंधी बयान का स्वागत करते हैं।"
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि यदि भारत मुंबई हमले के संबंध में पर्याप्त सबूत उपलब्ध कराए तो पाकिस्तान हमले में शामिल पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
भारत के साथ सभी विवादित द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा और शांति प्रक्रिया को जारी रखने की इच्छा जताते हुए कुरैशी ने कहा, "हमें अच्छे पड़ोसियों की तरह रहना सीखने की जरूरत है।"
पाक विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से फोन पर बात करके क्षेत्र में शांति के लिए उनके देश की इच्छा के बारे में बात की।
उधर, सोमवार को ईरानी और चीनी अधिकारियों ने मुंबई हमले के बाद की स्थिति पर पाकिस्तान के राजनीतिक और सैनिक नेतृत्व के साथ चर्चा की।
पाकिस्तान में ब्रिटिश राजदूत राबर्ट ब्रिंकले ने राष्ट्रपति जरदारी से एक मुलाकात में उनको ब्रिटिश प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन की चिंताओं से अवगत कराया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!