क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टिफिन रेस्त्रा में सभी मारे गये

By Staff
Google Oneindia News

Mumbai Hotel Trident
मुंबई, 28 नवंबर: भारत पर अबतक के सबसे बड़े आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्‍या अभी और बढ़ सकती है। वो इसलिए क्‍योंकि होटल ओबराय ट्राइडेंट में चल रही कार्रवाई में सेना ने कई शव बरामद किये हैं। सूत्रों के मुताबिक इस होटल के टिफिन रेस्‍त्रां में बुधवार रात फायरिंग के दौरान सभी लोग मारे गये।

इस खबर की अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स (एनएसजी) से प्राप्‍त सूचना के मुता‍बिक दो मंजिल तक फैले इस रेस्‍त्रां में बड़ी संख्‍या में लोग मारे गये हैं।

होटल ताज, होटल ट्राइडेंट और नरीमन हाउस में अभी भी फायरिंग जारी है। होटल ताज में सुबह दस बजे के बाद माहौल शांत था। एनएसजी के जवान शांतिपूर्वक कार्रवाई कर ही रहे थे कि दोपहर करीब साढ़े बारह बजे होटल ताज में फिर से फायरिंग हुई।

उधर ट्राइडेंट में लगातार ग्रेनेड हमले और गोलीबारी चल रही है। यही नहीं नरीमन हाउस में भी लगातार स्थिति गंभीर बनी हुई है। यहां आतंकवादियों के कब्‍जे में अभी भी कई बंधक हैं।

ताज के बॉल रूम में बंधक फंसे

होटल ताज की बड़ी बिल्डिंग से सभी लोगों को निकाला जा चुका है, लेकिन इस समय यहां के बॉल रूम में आतंकवादियों ने पंद्रह से ज्‍यादा लोगों को बंधक बना रखा है।

बताया जा रहा है कि इन बंधकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एनएसजी ने कार्रवाई धीमी कर दी है। बहुत सोच समझ कर फायरिंग की जा रही है। एनएसजी का मकसद लोगों को जीवित बाहर निकालना है।

सीएसटी में फायरिंग की अफवाह

दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक छत्रपति शाहू जी महाराज रेलवे स्‍टेशन पर अंधाधुंध फा‍यरिंग की अफवाह से उहापोह की स्थिति हो गई। कुछ जगहों पर छिटपुट भगदड़ भी मची।

यहां पर कुछ अराजक तत्‍वों ने स्‍टेशन के बाहर फायरिंग की अफवाह फैला दी थी। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस तरह की किसी भी फायरिंग से इंकार किया है।
जल्‍द पूरा होगा ताज ऑपरेशन:सेना

सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा है कि मुंबई में आतंकवादियों के खिलाफ ताज होटल में सुरक्षा बलों की कार्रवाई कुछ ही घंटों में खत्म हो जाएगी। दक्षिणी कमान के कमांडर इन चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल नोबल थांबुराज ने होटल ताज महल पैलेस और टॉवर होटल के बाहर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ ही घंटों में कार्रवाई पूरी हो जाएगी। अब तक सभी मेहमानों और कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है।

थांबुराज इन स्थानों पर चल रही सेना, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और मुंबई पुलिस की कार्रवाई का समन्वय कर रहे हैं। ट्राइडेंट से 50 से ज्यादा लोग निकाले गए पिछले छत्‍तीस घंटों से आतंकवादी हमले में फंसें लोगों में से पचास से अधिक लोगों को सुरक्षा बलों ने ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल से बाहर निकाल लिया है। इनमें अधिकांश विदेशी हैं। लोगों को होटल से बाहर निकालने के बाद परीक्षण के लिए बांबे अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया।

मुंबई में आतंकी हमलेः हर पल की खबर

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X