विस चुनाव : बदलाव के लिए मैदान में उतरी है कश्मीरी महिलाएं
श्रीनगर, 28 नवंबर(आईएएनएस)। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव मैदान में डटीं महिला उम्मीदवार 'बदलाव' के एजेंडे को आगे रखकर जनता से वोट मांग रही हैं।
श्रीनगर, 28 नवंबर(आईएएनएस)। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव मैदान में डटीं महिला उम्मीदवार 'बदलाव' के एजेंडे को आगे रखकर जनता से वोट मांग रही हैं।
इन क्षेत्रों में कुल 71 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें पांच महिला उम्मीदवार हैं। प्रगतिशील सोच की इन महिलाओं ने जनता से वादा किया है कि अगर विजयी रहीं तो वे विकास और बदलाव के लिए काम करेंगी। इन सीटों के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा। दिवंगत अलगाववादी नेता अब्दुल गनी लोन की पुत्री शबनम गनी लोन नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवारों के अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवारों को भी चुनौती दे रही हैं। वे कुपवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं।
शबनम कहती हैं, " मैं यहां बदलाव के नाम पर जनता को गोलबंद करने आई हूं। मुझे कोई भी ऐसा करने से नहीं रोक सकता। अब लोगों को सोचना है कि उन्हें मुझ पर भरोसा है या नहीं।"
दो महिला उम्मीदवार करनाह विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं। इनमें से एक हैं पीडीएफ की ताजा परवीन। इसी क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सईदा बेगम को टिकट दिया है। ताजा कहती हैं, "यहां की महिलाएं काफी उपेक्षित रही हैं। मैं इन महिलाओं को जगाना चाहती हूं।" इसी तरह हंदवाड़ा से बसपा के टिकट पर हनीफा बेगम और पैंथर्स पार्टी के टिकट पर शफीका बेगम चुनाव लड़ रही हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
**
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!