क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या मोदी इस बार अमेरिका जा पाएंगे? (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

न्यूयार्क, 17 जून (आईएएनएस)। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वीजा मिलने में अड़चन से दो चार होना पड़ सकता है।

न्यूयार्क, 17 जून (आईएएनएस)। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वीजा मिलने में अड़चन से दो चार होना पड़ सकता है।

मोदी को अगस्त में न्यूजर्सी में आयोजित होने वाले विश्व गुजराती सम्मेलन को संबोधित करने का निमंत्रण दिया गया है, लेकिन उनकी अमेरिका यात्रा के रास्ते में वीजा संबंधी एक बड़ी अड़चन खड़ी हुई है।

इससे पूर्व गुजरात दंगे के कारण मोदी के खिलाफ पनपी वैश्विक नाराजगी के चलते अमेरिका ने उन्हें वर्ष 2005 में वीजा देने से मना कर दिया था।

अमेरिका में मोदी के समर्थक उनके रास्ते में दोबारा यह अड़चन नहीं पैदा होने देना चाहते। इस सम्मेलन के आयोजक संगठन 'एसोसिएशन ऑफ इंडियन अमेरिकंस ऑफ नार्थ अमेरिका' (एआईएएनए) के अध्यक्ष सुनील नायक ने आईएएनएस को बताया, "जब तक अमेरिकी वाणिज्य दूतावास मोदी को वीजा देने के मामले में पूरी गारंटी नहीं देता, तब तक हम वीजा के लिए आवेदन नहीं करेंगे। यह किसी एक व्यक्ति से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि गुजरातियों के सम्मान से जुड़ा मामला है।"

फ्रेंड्स ऑफ ओवरसीज बीजेपी (एफओबीजेपी) के अध्यक्ष चंदू भाभरा ने कहा, "मोदी ने मुझसे कुछ महीने पहले कहा था कि वह अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन नहीं करना चाहते, क्योंकि उन्हें आवेदन ठुकराए जाने की आशंका है। उन्होंने कहा था कि वे इस मामले में अब और अपमानित होना नहीं चाहते।"

नायक को उम्मीद है कि अगले दो-ढाई महीनों में इस दिशा में सकारात्मक प्रगति होगी और मोदी सम्मेलन में भाग ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी की मौजूदगी से गुजरातियों का अपने राज्य से रिश्ता मजबूत होगा।

प्रस्तावित गुजराती सम्मेलन में गुजराती समुदाय के 35 हजार लोगों के इकट्ठा होने की संभावना है। जिन प्रमुख लोगों को इस सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है उसमें प्रमुख उद्योगपति मुकेश और अनिल अंबानी, सेम पित्रोदा, मोरारी बापू, अर्थशास्त्री जगदीश भगवती और क्रिकेट खिलाड़ी इरफान पठान व पार्थिव पटेल शामिल हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X