क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शेयर बाजारों में सामान्य तेजी . सेंसेक्स 161 अंक चढा

By Staff
Google Oneindia News

मुंबई.19 मार्च.वार्ता. अमरीका के केन्द्रीय बैंक फैडरल रिजर्व केब्याज दरों में पौना प्रतिशत की कटौती भारतीय शेयर बाजारों में खासअसर नहीं दिखा सकी 1 उतार चढाव भरे कारोबार में बम्बई शेयरबाजार.बीएसई. का सेंसेक्स आज 161 अंक और नेशनल स्टाकएक्सचेंज.एनएसई. का निफ्टी 41 अंक की ही बढत पा सके

बाजार विशलेषकों का कहना है कि फिलहाल जो स्थिति है उसमेंनिवेशकों का विश्वास फिर से बहाल कर पाना काफी मुश्किल लग रहाहै1 फैडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती के बावजूद भविष्य के लिएजो संकेत दिए हैं . उसे बाजार अच्छा नहीं मान रहा है 1 हालांकि फैडकी कटौती के समाचारों से एशियाई के शेयर बाजारों में भारतीयबाजारों की तुलना में बढत अच्छी थी

फैड ने कल अपनी बैठक में ब्याज दरों को 0.75 प्रतिशत घटाकर2.25 प्रतिशत किया है . जो फरवरी 2005 के बाद की न्यूनतम है 1 इसवर्ष फैड ब्याज दरों में दो प्रतिशत तक कटौती कर चुका है

ब्याज दरों में कटौती के समाचारों से सेंसेक्स कल के 14833.46 अंककी तुलना में करीब पांच सौ अंक ऊपर खुला 1 इस स्तर से यह 140अंक और बढकर ऊंचे में 15465.81 अंक तक चढा 1 नीचे में14930.08 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर कुल 161.37 अंकअर्थात 1.09 प्रतिशत के लाभ से 14994.83 अंक पर बंद हुआ 1 सेंसेक्स में बढत के बावजूद इसके मिडकैप और स्मालकैप में गिरावटका ख रहा 1 मिडकैप सूचकांक 1.16 अंक अर्थात 69.81 अंक केनुकसान से 6033.91 अंक रह गया 1 स्मालकैप में 7365.20 अंक पर1.94 प्रतिशत अर्थात 143 अंक का नुकसान रहा 1 एनएसई का निफ्टी कल के 4533 अंक की तुलना में 4534.75अंक पर खुला1 ऊपर में 4718.40 तथा नीचे में 4533.90 अंक तकगिरने के बाद समाप्ति पर कुल 40.95 अंक अर्थात 0.90 प्रतिशत कीबढत से 4573.95 अंक पर बंद हुआ 1 एशियाई शेयर बाजारों में जापान का निक्केई ढाई प्रतिशत .हांगकांग हैंगसैंग 2.3 प्रतिशत . चीन का शंघाई कम्पोजिट 2.53प्रतिशत ऊपर रहे1 आस्ट्रेलिया में शेयर बाजार सूचकांक चार प्रतिशतऊपर था 1 बीएसई की तरह एनएसई के मिडकैप 50 में 7431.15 अंक पर0.79 प्रतिशत की गिरावट रही 1 निफ्टी जूनियर 7431.15 अंक पर0.56 प्रतिशत घट गया

मिश्रा सत्या रामलाल163

जारी वार्ता

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X