पाकिस्तान में शीघ्र हो सकते हैं दोबारा चुनाव ..शेख राशिद
इस्लामाबाद. 21 फरवरी. वार्ता. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के करीबी शेख राशिद अहमद ने नयी संसद और सरकार के अधिक समय तक टिके रहने पर संदेह व्यक्त करते हुये देश में तीन महीने के अंदर दोबारा चुनाव कराये जाने की बात कही है
पाकिस्तानी अखबार डान में आज श्री अहमद के हवाले प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी1 उन्होंने कल यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार बनाने के नाम पर सियासी पार्टियों के बीच .चूहे बिल्ली का खेल.शुरू होने वाला है और तीन महीने के भीतर देश में दोबारा चुनाव होंगे
श्री अहमद ने कहा कि श्री मुशर्रफ हालांकि नयी सरकार के साथ काम करने के लिये इच्छुक हैं लेकिन चुनाव में किसी एक पार्टी को बहुमत न मिलने के कारण दोबारा चुनाव को तीन महीने से ज्यादा नहीं टाला जा सकता1 चुनाव में हारने के बाद गुपचुप तरीके से स्पेन भाग जाने की खबरों को गलत बताते हुये उन्होंने कहा..मैं हार से डरकर भागने वालों में नहीं हूं और चुनावी शिकस्त को तहे दिल से स्वीकार करता हूं 1.. श्री अहमद ने यह भी खुलासा किया कि वह राजनीति से सन्यास नहीं लेंगे और पाकिस्तान मुस्लिम लीग .पीएमएल.क्यू. के अध्यक्ष चौधरी शुजात हुसैन से सलाह मशविरे के बाद नयी पार्टी का गठन करेंगे1 पीएमएल क्यू की चुनाव में हार के लिये लाल मस्जिद पर कार्रवायी को प्रमुख कारण बताते हुये उन्होंने कहा कि जनता को बिजली. गैस और गेंहू जैसी मूलभूत जरूरतें मुहैया न करा पाने के बाद पार्टी अपने पक्ष में किस मुंह से वोट मांगती1 निर्मल लखमी2014 वार्ता 2004
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!