माघीपूणिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने नदियों में डुबकी लगाई
लखनऊ. 21 फरवरी.वार्ता. उत्तर प्रदेश में आज माघ पूणिमा के मौकेपर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र नदी .सरोवरों में स्नान और मंदिरों में पूजाअर्चना की
इलाहाबाद में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट परचल रहे माघ मेले के इस प्रमुख स्नान पर्व पर आज 20 लाख से अधिकश्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी 1 आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजरमेला क्षेत्र में एहतियातन क डे सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं1 मथुरा में पवित्र पावनी यमुना और वाराणसी. कानपुर तथा गढमुक्तेश्वर में गंगा नदी में भी माध पूणिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और मंदिरोंं में पूजा अर्चना कर दान दक्षिणा दी 1 स्नान व पूजन का सिलसिला भोर में ही शुरु हो गया था
सीतापुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार माघ पूणिमा के मौके पर आजचंद्रग्रहण का भी योग है1 वैसे यह चंद्रग्रहण उत्तर भारत में दिखाई नहींदिया लेकिन इस मौके पर करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं नेनैभिषारण्य स्थित चक्रतीर्थ में स्नान किया और माता ललितादेवी केमंदिर में दर्शन पूजन किया
इस अवसर पर राज्य भर में सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किये गये हैं
इस दौरान अब तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई सूुचना नहींमिली है
अयोध्या में इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी मेंडुबकी लगाई1 कानपुर के बिठूर में भी हजारों श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने की खबर है
नरेन्द्र.शिव.रमेश1446वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!