क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तमिलनाडु विधानसभा का शुरुआती दिन हंगामेदार

By Staff
Google Oneindia News

चेन्नई 17 अक्टूबर .वार्ता. अखिल भारतीय अन्ना द्रविड मुनेत्र कषगम .मेन्नद्रमुक. अध्यक्ष और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के घर में एक व्यक्ति के घुसने की घटना को लेकर राज्य विधानसभा का आज का दिन हंगामेदार रहा1 इस मुद्दे पर शोरगुल करने वाले अन्नाद्रमुक के सभी सदस्यों को सदन से बाहर निकाल दिया गया

दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर और विधानसभा के कुछ सदस्यों को श्रद्धांजलि देने और 15 मिनट के स्थगन के पश्चात सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरु हुई तो अन्नाद्रमुक के सचेतक के ए सेनगोट्टियान ने कहा कि द्रविड मुनेत्र कषगम द्रमुक के सत्ता में आने के बाद सुश्री जयललिता के घर में घुसने की यह तीसरी घटना है

उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि द्रमुक सरकार ने जान बूकर उनकी सुरक्षा में कटौती की है1 देश में श्रीलंकाई उग्रवादी संगठन .लिबरेशन टाइगर्स आफ तमिल ईलम. लिट्टे पर प्रतिबंध लगाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी और लिट्टे की धमकियों के मद्देनजर उन्हें .जेड प्लस. सुरक्षा मिली हुई थी

विधानसभा अध्यक्ष आर अवदीयप्पन ने इस मामले पर यह कहकर बहस कराने से मना कर दिया कि अन्नाद्रमुक सदस्यों ने सुबह ही इस संबंध में नोटिस दिया है और वह उनके विचाराधीन है

इसी मुद्दे पर अन्नाद्रमुक सदस्य शोर मचाने लगे और डी जयकुमार. करुर बालाजी और पी के सीकर समेत कुछ विधायक अध्यक्ष के आसन के सामने आकर शोर मचाने लगे1 अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने वाले इन विधायकों तथा अन्य को एक साथ बाहर निकालने का आदेश दिया1 इसके खिलाफ अन्नाद्रमुक के सहयोगी दल मरुमलारची द्रविड मुनेत्र कषगम एम डी एम के क सदस्यों ने भी सदन से बहिर्गमन किया

जितेन्द्र सत्या समरेन्द्र रामलाल153

.वार्ता.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X