क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मछली बेचकर पढ़ाई करने वाली छात्रा रैंप पर उतरी, इंटरनेट पर हुई थी ट्रोलर्स का शिकार

मछली बेचकर पढ़ाई करने वालीं केरल की हनान हामीद ने हाल ही में एक फैशन शो के दौरान रैंपवॉक किया। हनान ने तिरुंवनंतपुरम में एक केरल खादी बोर्ड द्वारा आयोजित फैशन शो में खादी की साड़ी पहन कर रैंप पर वॉक किया।

Google Oneindia News
Hanan Hameed

नई दिल्ली। मछली बेचकर पढ़ाई करने वालीं केरल की हनान हामीद ने हाल ही में एक फैशन शो के दौरान रैंपवॉक किया। हनान ने तिरुंवनंतपुरम में एक केरल खादी बोर्ड द्वारा आयोजित फैशन शो में खादी की साड़ी पहन कर रैंप पर वॉक किया। हनान को कॉलेज यूनिफॉर्म में मछली बेचने पर काफी ट्रोल किया गया था। हनान अपने पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए कॉलेज का बाद बचे समय में मछली बेचती थीं, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा थी। इसके बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन हनान के बचाव में आगे आए थे।

फैशन शो में हनान ने किया रैंपवॉक

फैशन शो में हनान ने किया रैंपवॉक

कॉलेज यूनिफॉर्म में मछली बेचने के लिए ट्रोलर्स का शिकार हुईं हनान ने हाल ही में खूबसूरत साड़ी पहन कर रैंपवॉक किया। हनान को केरल खादी बोर्ड की वाइस-चेयरपर्सन शोभना जॉर्ज ने इस रैंपवॉक के लिए आमंत्रित किया था। तिरुंवनंतपुरम में आयोजित इस फैशन शो में हनान ने खूबसूरत सफेद रंग की साड़ी पहनी और उनके स्टेज पर आते ही सभी ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।

मछली बेचकर बीएससी की पढ़ाई करने वाली छात्रा को ट्रोल करने पर युवक हिरासत में, CM ने दिए जांच के आदेशमछली बेचकर बीएससी की पढ़ाई करने वाली छात्रा को ट्रोल करने पर युवक हिरासत में, CM ने दिए जांच के आदेश

मछली बेचने के लिए ट्रोल हुईं थीं हनान

मछली बेचने के लिए ट्रोल हुईं थीं हनान

बीएससी छात्रा हनान को कॉलेज यूनिफॉर्म में मछली बेचने के लिए काफी ट्रोल किया गया था। 21 वर्षीय हनान एक प्राइवेट कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं। वो रोज कॉलेज के बाद एर्नाकुलम जाकर वहां मछलियां बेचती थीं। एक स्थानीय अखबार के हनान की खबर छापने के बाद वो वायरल हो गई थी। उनकी प्रेरणादायक कहानी को फिल्मी सितारों से लेकर राजनेताओं तक ने शेयर किया था। जहां हर कोई हनान की लगन की तारीफ कर रहे थे, वहीं कुछ ने हनान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हनान की कहानी वायरल होने के बाद एक फिल्म भी ऑफर हुई थी। लोगों का कहना था कि हनान ने इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए ये झूठी कहानी रची है।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया 'सरकार की बेटी'

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया 'सरकार की बेटी'

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने हनान को सरकार की बेटी बताया था और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस को निर्देश भी दिए थे। मुख्यमंत्री ने उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश दिए थे जिन्होंने हनान के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक बातें लिखी हैं। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया था। सोशल मीडिया पर पूरे बवाल के बाद हनान ने लोगों से गुजारिश करते हुए कहा था कि उसे अकेला छोड़ दिया जाए। उसके पास कमाई का एकमात्र यही जरिया है।

मछली बेचने वाली बीएससी छात्रा को ट्रोल करने वाले के खिलाफ FIR, सीएम ने कहा- 'मुझे तुमपर गर्व है'मछली बेचने वाली बीएससी छात्रा को ट्रोल करने वाले के खिलाफ FIR, सीएम ने कहा- 'मुझे तुमपर गर्व है'

Comments
English summary
Kerala Student Who Trolled For Selling Fish After College Walks The Ramp At A Fashion Show.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X