क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक स्‍कूल मास्‍टर ने अपनी क्‍लास के बच्‍चों से पूछा

बच्चों, जिस तरह आज 20-20 क्रिकेट आने से क्रिकेट का मज़ा बढ़ गया। उसी तरह अगर तुम्हारी परीक्षाओं का तरीक़ा भी बदल दिया जाए तो। School, class, student

Google Oneindia News

एक बार एक स्कूल मास्टर ने अपनी क्लास के बच्चों से पूछा....
बच्चों, जिस तरह आज 20-20 क्रिकेट आने से क्रिकेट का मज़ा बढ़ गया।
उसी तरह अगर तुम्हारी परीक्षाओं का तरीक़ा भी बदल दिया जाए तो किस तरह इन परीक्षाओं को ज़्यादा से ज़्यादा रोमांचक बनाया जा सकता है ?

सारे बच्चे चुप ।
किसी को कोई जवाब नहीं सूझा ।
जब काफ़ी देर तक कोई नहीं बोला तो पप्पू इस सवाल का जवाब देने के लिए खड़ा हो गया।
मास्टर जी उसके ख़ुराफ़ाती दिमाग़ को जानते थे।
एक बार तो उन्होंने आंखें तरेरीं और न चाहते हुए भी बोले- अच्छा जल्दी से बताओ क्या सुझाव देना चाहते हो ?

पप्पू गम्भीर होकर बोला
- मास्टरजी हमारा पेपर एक घंटा 20 मिनट का होना चाहिए ।
मास्टरजी- और क्या कहना चाहते हो ?
पप्पू- हर बीस मिनट के बाद छात्रों को आपस में बातें करने के लिए दो मिनट का "स्ट्रेटेजिक टाइम आउट" मिलना चाहिए ।
मास्टरजी- और बोलो ?
पप्पू - बच्चों को परीक्षा के दौरान एक "free hit" भी मिलनी चाहिए, जिसमें बच्चे किसी भी एक सवाल का उत्तर अपनी मर्ज़ी से लिख सकें ।
मास्टरजी- और ?
पप्पू- पहले 20 मिनट में "पॉवर प्ले" होना चाहिए जिसमें ड्यूटी वाला मास्टर कमरे से बाहर रहे ।
मास्टरजी- बहुत अच्छे ! और क्या चाहते हो ?"
पप्पू- और हर 20 मिनट बाद "चीयर लीडर्स" कमरे में आकर 02 मिनट तक डान्स प्रस्तुत करें। यह सुनते ही मास्टरजी बेहोश हो गए पर क्लास के सभी बच्चों ने पप्पू को कंधों पर बैठा लिया और नाचने लगे ।

एक स्‍कूल मास्‍टर ने अपनी क्‍लास के बच्‍चोंं से पूछा

विषय:- गणित

प्रश्न:- 7G की स्पीड प्रति सेकेंड 5GB हो, और आपके पास 350 WhatsApp गृप्स हो, तो एक महिने का "नेट पेक" खरीदने के लिये कितने बीघा ज़मीन बेचनी पड़ेगी ?!!!
नई-नई शादी के बाद हमारे मिश्रा जी
ने पत्नी का फोन नंबर इस नाम से
सेव किया- "लाइफ़"
एक साल बाद उन्होंने नाम बदल कर
लिखा
- "वाइफ।
दो साल बाद उन्होंने फिर नया
नाम रखा-
"होम"
पांच साल बाद उन्होंने फिर से
नाम बदला
- "हिटलर "
दस साल बाद इन सभी नामों
को साइड कर उन्होंने फिर नया
नाम रखा
"हादसा"

एक स्‍कूल मास्‍टर ने अपनी क्‍लास के बच्‍चोंं से पूछा
English summary
School master asked his student
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X