NLC recruitment 2020: असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन करने का तरीका
नई दिल्ली। एनएलसी इंडिया लिमिटेड, नेवेली ने असिस्टेंट मैनेजर (सर्वे) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 15 पदों को भरा जाएगा। जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nlcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान दें कि वह इन पदों के लिए 7 मई, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 अप्रैल, 2020 थी। देशभर में फैली कोरोना वायरस महामारी की वजह से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।
शैक्षिक योग्यता क्या है?
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से माइनिंग, माइनिंग एंड माइन सर्वे, माइन सर्वे विषय में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। इसके साथ ही सीएमआर 2017 के अंतर्गत माइन सर्वेयर कंपीटेंसी सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन फॉर्म भरने से पहले उसे अच्छी तरह पढ़ लें और फिर आवेदन करें।
अनुभव भी जरूरी है?
असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए।
आवेदन शुल्क क्या है?
इस पद पर आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 854 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांगो को 354 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते हैं।
आयु सीमा क्या है?
उम्मीदवारों की आयु 01 मार्च 2020 को अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के निर्देशानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया क्या है?
इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
वेतन क्या होगा?
असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें 40,000 से 1,40,000 तक वेतन मिलेगा।
IGNOU recruitment 2020: डायरेक्टर और रजिस्ट्रार समेत इन पदों पर करें आवेदन, यहां से लें पूरी जानकारी