क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रिटेन में सबसे युवा अकाउंटेंट बना भारतीय मूल का लड़का, स्कूल में पढ़ते हुए खोली कंपनी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज प्रतिस्पर्धाओं से भरी जिंदगी में बच्चे अपने लक्ष्य को लेकर बचपन से ही तैयार हो रहे हैं। लेकिन 12 साल की उम्र में कारोबार शुरू कर देना ज्यादा बड़ी बात है। दरअसल भारतीय मूल के एक बच्चे ने ऐसा कर दिखाया है। ब्रिटेन में रहने वाला रनवीर सिंह संधु आज 15 साल का है लेकिन 12 साल की उम्र से वह अपना कारोबार चला रहा है। उसका कारोबार अकाउंटेंसी से जुड़ा है।

कंसल्टेंसी के लिए 12 से 15 पाउंड प्रति घंटा चार्ज करते हैं रनवीर

कंसल्टेंसी के लिए 12 से 15 पाउंड प्रति घंटा चार्ज करते हैं रनवीर

रनवीर अपनी सर्विस से जुड़ी कंसल्टेंसी के लिए 12 से 15 पाउंड प्रति घंटा चार्ज करते हैं। रनवीर ने 12 साल की उम्र में एक ऑनलाइन अकाउंटिगं का कोर्स कर Level 3 CPD बेसिक अकाउंटिंग सर्टिफिकेट हासिल किया और इसके बाद जून, 2016 में उन्होंने अपना बिजनेस डिजिटल अकाउंट्स सेट अप किया। वहीं पूरे दो साल बाद उन्होंने रनवीर सिंह संधू नाम से अपनी कंपनी शुरू की जिसमें काम जारी है।

25 की उम्र तक करोड़पति बनने का लक्ष्य

25 की उम्र तक करोड़पति बनने का लक्ष्य

रनवीर ने खुद के लिए 25 साल की उम्र तक करोड़पति बनने का लक्ष्य तय कर लिया है। उन्हें एक जाना माना अकॉउंटेंट और वित्त सलाहकार बनना है जिसके लिए वे कड़ी तैयारी में जुटे हुए हैं। वे कारोबार शुरू करने वाले साथी युवाओं की मदद करना चाहते हैं। रनवीर के पिता अमन सिंह संधू बिल्डर हैं जबकि मां दलविंदर कौर संधू एस्टेट एजेंट के रूप में काम करती हैं।

मासूम बच्चों को घर में बंदकर मां ने लगाई आग, खिड़की से उन्हें जिंदा जलते देखती रहीमासूम बच्चों को घर में बंदकर मां ने लगाई आग, खिड़की से उन्हें जिंदा जलते देखती रही

बिजनेस के साथ स्कूल से ये फायदा

बिजनेस के साथ स्कूल से ये फायदा

रनवीर ने स्कूल में पढ़ते हुए अपना बिजनेस शुरू कर दिया। ऐसे में उनसे इन दोनों को बैलेंस करने के बारे में पूछा गया को उन्होंने कहा- 'स्कूल और कारोबार साथ-साथ कर पाना इतना मुश्किल भी नहीं है, मुझे इसे लेकर ज्यादा स्ट्रैस नहीं होता है। मैं भविष्य करोड़पति बनना चाहता हूं और अपने बिजनेस का दायरा बढ़ाना चाहता हूं।'

यह भी पढ़ें- जानिए गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के बारे में विस्तार से

Comments
English summary
India based teenager in britain became the youngest accountant
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X