क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या हवा से भी फैलता है कोरोना वायरस? ICMR ने बताया सच

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लॉकडाउन के चलते कई देशों के करोड़ों लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं, कोरोना वायरस ने ना सिर्फ लोगों की जान ले रहा है बल्कि कई देशों की अर्थव्यवस्था पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 12 लाख के पार जा चुकी है। जिस रफ्तार से यह बढ़ रहा है, अगर जल्द इस पर काबू ना पाया गया तो परिणाम बहुत गंभीर भी हो सकते हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग सफाई का पूरा ध्यान रख रहे हैं और सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं।

हवा से कोरोना फैसले का कोई प्रमाण नहीं

हवा से कोरोना फैसले का कोई प्रमाण नहीं

इसी बीच लोगों में ऐसी धारणा भी पाई गई है कि कोरोना वायरस हवा के माध्यम से भी स्वस्थ व्यक्ति में पहुंच सकता है। हालांकि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ऐसे किसी दावे को मामने से इनकार कर दिया है। रविवार के एक बयान में आईसीएमआर ने कहा, अभी तक देश-दुनिया में कोई ऐसा प्रमाण नहीं मिला है कि कोरना वायरस हवा से फैलता है। इसलिए बेहतर है कि ऐसे किसी दावे पर बिना तथ्यों के भरोसा कर लेना ठीक नहीं है।

गर्म पानी की भाप से नहीं मरता कोरोना

गर्म पानी की भाप से नहीं मरता कोरोना

विश्व को अपनी चपेट में ले चुका कोरोना वायरस अब भारत में भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। जैसे-जैसे देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर इसके इलाज के अजीबोगरीब नुस्खे वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक दावा इन दिनों इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है, इसमें कहा गया है कि अगर आप प्रतिदिन गर्म पानी की भाप सांस द्वारा अंदर लेते हैं तो कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी तरह ठीक हो जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दावा भी पूरी तरह झूठा है।

4 मई तक नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन

4 मई तक नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन

ऐसा ही एक दावा लॉकडाउन को लेकर किया जा रहा है जिसमें इंडिया टुडे के न्यूज बुलेटिन का हवाला देकर ये कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के कारण देश में जो लॉकडाउन लगा है, उसे 4 मई तक बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें ये मैसेज पूरी तरह फर्जी है। वायरल हो रहे इस फर्जी मैसेज की तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है। इसमें 'प्रधानमंत्री ने तीन हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा की' वाली खबर को हटाकर उसकी जगह 'लॉकडाउन 4 मई तक किया गया है' लिखा गया है।

यह भी पढ़ें: इटली और स्पेन के मुकाबले जर्मनी में कम है कोरोना से मरने वालों की संख्या, जानिए क्या है वजह

Comments
English summary
No evidence of COVID19 being airborne yet Indian Council of Medical Research
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X