क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact Check: क्या आपके पास भी है 500 रु का नोट, जिसमें हरी पट्टी गांधीजी की तस्वीर के पास!

Fact Check: क्या आपके पास भी है 500 रुपए का नोट, जिसमें हरी पट्टी लाइन गांधीजी की तस्वीर के पास!

Google Oneindia News

ऩई दिल्ली, 7 दिसंबर। नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नया 500 रुपए का नोट जार किया। 500 रुपए के नए नोट को लेकर कई सिक्योरिटी फीचर्स से लोगों को अवगत करवाया गया। लोगों को असली 500 रुपए के नोट को पहचानने के लिए कई तरीके बताएं गए हैं। 500 रुपए के नोट को लेकर अब एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 500 के नोट के नकली होने का दावा किया जा रहा है।

 सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है 500 रुपए के नोट का वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है 500 रुपए के नोट का वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 500 रुपए के दो नोटों के साथ दोनों के बीच का अंतर बताया जा रहा है। वीडियो में एक नोट को असली और दूसरे को नकली बताया जा रहा है। वीडियो में कहा जा रहा है कि एक 500 रुपए का नोट, जिसमें हरी पट्टी गांधी जी की तस्वीर के नजदीक है, जबकि दूसरी तस्वीर में ये रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर के सिग्नेचर के करीब है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जिस नोट में हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर की ओर है, वही 500 रुपए का नोट सही या असली है। दूसरा नोट गलत है।

 आरबीआई ने दी जानकारी

आरबीआई ने दी जानकारी

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरबीआई ने जानकारी साझा की है। आरबीआई ने इस वीडियो को बिल्कुल गलत बताया है और कहा है कि ये वीडियो गुमराह करने वाला है। इस वीडियो पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वीडियो में दी गई जानकारी बिल्कुल गलत हैं और लोगों को इस पर बिल्कुल भरोसा नहीं करना चाहिए। आरबीआई ने कहा कि दोनों ही नोट मान्य है और असली है। यानी 500 रुपए के नोट में चाहे हरी पट्टी गांधीजी की तस्वीर के पास हो या आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास, दोनों ही नोट पूरी तरह से वैध हैं, उसमें कहीं कोई गलती नहीं है।

 दावा-बिल्कुल फेक

दावा-बिल्कुल फेक

PIB फैक्ट चेक में इस दावे को बिल्कुल गलत पाया गया। पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में आरबीआई के हवाले सो बताया कि दोनों ही 500 रुपए के नोट बिल्लुक मान्य है और लोगों से अपील की गई है इन नोटों को लेने में न हिचकें

Recommended Video

Fact Check: आपके पास रखा 500 Rupee का Note नकली तो नहीं ? | वनइंडिया हिंदी
 ऐसे पहचानें 500 रुपए का असली नोट

ऐसे पहचानें 500 रुपए का असली नोट

500 रुपए का असली नोट पहचानने के लिए कुछ आसानी तरीकें हैं। जैसे नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे, तो इसमें 500 रुपए लिखा दिखेगा ।
आप अपने आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को देखेंगे तो 500 लिखा हुआ नजर आएगा।
नोट पर देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देगा। नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर सेंटर में दिखाई देगा।
भारत और India के लेटर्स लिखे दिखाई देंगे। नोट को हल्का सा फोल्ड करने पर सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नील होता दिखेगा।
500 के नोट गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज , RBI का लोगो दाहिनी तरफ है।
ऊपर में लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते जाते हैं।
नोट पर देवनागरी में 500 छपा है।

बिना ATM कार्ड के निकाल सकेंगे कैश, बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की नई सर्विसबिना ATM कार्ड के निकाल सकेंगे कैश, बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की नई सर्विस

Fact Check

दावा

false

नतीजा

false

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें

Comments
English summary
Fact Check: Rs 500 Note fake viral video viral, in which claim green line near gandhi's pics is fake currency
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X