क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact Check:ईडी की रेड से पहले अर्पिता मुखर्जी ने पार्थ चटर्जी के गाने पर किया था डांस? जानें सच

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 जुलाई: पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के बाद उनके घर से करोड़ों का कैश और करोड़ों की संपत्ति से जुड़े कागजात मिले हैं। ईडी के अधिकारियों ने इसस पहले उनके एक अन्य आवास से 21 करोड़ रुपये बरामद किए थे। जबकि ईडी की टीम अर्पिता के एक अन्य आवास से मिले नोटों की गिनती में व्यस्त थी। तभी सोशल मीडिया पर अर्पिता मुखर्जी का एक डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा था।

अर्पिता ने ने 'ओ पार्थ दा तोमाई चाई' गाने पर डांस किया था?

अर्पिता ने ने 'ओ पार्थ दा तोमाई चाई' गाने पर डांस किया था?

सोशल मीडियी पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि, क्लिप में एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी एक बंगाली गीत'ओ पार्थ दा तोमाई चाई' (ओ पार्थ दा मैं तुम्हें चाहती हूं)की धुन पर थिरक रही हैं। ट्विटर और फेसबुक परलोग इस वीडियो को एक कैप्शन के साथ साझा कर रहे हैं कि 'ईडी द्वारा टीएमसी शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी तथाकथित रोमांटिक पार्टनर अर्पिता मुखर्जी को 20 करोड़ की नकदी के साथ पकड़े जाने से पहले उन्होंने 'ओ पार्थ दा तोमाई चाई' गाने पर डांस किया था।

वायरल हो रहा है ये वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो की वन इंडिया की फैक्ट चेक टीम में पड़ताल की है। जांच में हमें पता चला कि वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा फर्जी है। वायरल क्लिप एडिटेड है। मूल वीडियो अर्पिता के इंस्टाग्राम पेज पर अगस्त 2021 को पोस्ट किया गय़ा था। जिसमेंवह सबरीना कारपेंटर के गाने 'लुकिंग एट मी'पर डांस कर रही थीं। वहीं वायरल हो रहे वीडियो में इस्तेमाल किया गया संगीत टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी के एक चुनावी कैंपेन का गाना है। जिसे पिछले साल के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले जारी किया गया था। इसे केडी ने गाया था और तापस रॉय ने कंपोज किया था।

ये है सच्चाई

वायरल हो रही वीडियो पर इस लिए भी संदेह हो रहा है, क्योंकि अर्पिता मुखर्जी ने आज तक सोशल मीडिया पर पार्थ चटर्जी के साथ अपने संबंधों का कभी खुलासा नहीं किया है। इसलिए ऐसी संभावना ना के बराबर है कि वह मंत्री को समर्पित एक गीत की धुन पर नाचेंगी और उसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करेंगी। हमने अर्पिता का इंस्टाग्राम प्रोफाइल सर्च किया। जिस पर मॉडल नियमित रूप से इसी तरह के वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करती रहती है।

घर, वॉशरूम हर जगह कैश, 2000 की नंबरी से भरा ट्रक, 50cr के अलावा अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से क्या-क्या मिला?घर, वॉशरूम हर जगह कैश, 2000 की नंबरी से भरा ट्रक, 50cr के अलावा अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से क्या-क्या मिला?

असली वीडियो अगस्त 2021 का है

असली वीडियो अगस्त 2021 का है

हमें यहां 15 अगस्त, 2021 को पोस्ट किया गया वही वायरल डांस वीडियो मिला। हालांकि इस गाने में वह किसी अन्य गाने पर डांस करती नजर आ रही है। यह इस बात की पुष्टि करता है कि वायरल वीडियो अर्पिता के डांस क्लिप में से असली गाने को हटाकर उसकी जगह बांग्ला गाने "पार्थ दा तोमाई चाई" को एडिट करके लगाया गया है।

Fact Check

दावा

क्लिप में एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी एक बंगाली गीत'ओ पार्थ दा तोमाई चाई' (ओ पार्थ दा मैं तुम्हें चाहती हूं)की धुन पर थिरक रही हैं।

नतीजा

वायरल हो रहे वीडियो की वन इंडिया की फैक्ट चेक टीम में पड़ताल की है। जांच में हमें पता चला कि वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा फर्जी है। वायरल क्लिप एडिटेड है। मूल वीडियो अर्पिता के इंस्टाग्राम पेज पर अ

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
English summary
Fact Check: Partha Chatterjee's aide Arpita Mukherjee is not dance on the Bengali song
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X