क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact Check: गुजरात AAP सीएम उम्मीदवार के रोड शो में नहीं आई भीड़? जानिए वायरल Video का सच

कांग्रेस नेताओं ने आप सीएम उम्मीदवार के रोड शो का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसको हाल के चुनाव प्रचार से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में क्या है इस वीडियो की सच्चाई जानिए...

Google Oneindia News

Fact Check Gujarat AAP CM candidate Video: गुजरात में पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान पूरा हो गया है। गुजरात के रण में इस बार सियासी मौसम काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। गुजरात में आम आदमी पार्टी के जबरदस्त प्रचार की रणनीति के चलते बीजेपी को कड़ी टक्कर मिल रही है। AAP कांग्रेस के लिए भी बड़ी चुनौती नजर आ रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर आप सीएम उम्मीदवार इसुदन गढ़वी (AAP CM candidate Isudan Gadhvi) के रोड शो की एक वीडियो को हालिया रैली बताया जा रहा है, जिसमें बिल्कुल भी भीड़ नहीं दिखाई दे रही है। ऐसे में क्या है इस वीडियो की सच्चाई जानिए...

Aam Aadmi Party

गुजरात के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस बीच आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदन गढ़वी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप सीएम फेस गढ़वी एक चलती गाड़ी के ऊपर से लहराते हुए रोड शो कर रहे हैं। हालांकि सड़क दोनों तरफ खाली है, जिसमें कोई भीड़ नहीं है। इस वीडियो को कांग्रेस नेताओं समेत कई सोशल मीडिया यूजर ने AAP नेता का मजाक उड़ाने के लिए शेयर किया है।

कांग्रेस नेताओं श्रीनिवास बीवी और केशव चंद यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "AAP के गुजरात CM उम्मीदवार के रोड शो की तस्वीरें, मानो पूरा गुजरात उमड़ आया ।" इसी कैप्शन के साथ वीडियो को हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस, मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस और यूपी-वेस्ट यूथ कांग्रेस के आधिकारिक फेसबुक पेजों से भी शेयर किया गया था। हालांकि मौजूदा चुनावी रैलियों से जोड़ने वाले इस वीडियो की सच्चाई कुछ अलग है।

वीडियो की जांच करने में पाया गया कि ये पोस्ट पूरी तरह से भ्रामक हैं, क्योंकि ताजा ना होकर करीब छह महीने से ज्यादा पुरानी है। वीडियो तब की है, जब गढ़वी को गुजरात में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित भी नहीं किया गया था। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी के ट्वीट के जवाब में लोग इसे पुराना वीडियो बता रहे हैं। आप गुजरात के यूट्यूब पेज पर यह वीडियो 6 महीने पहले अपलोड की गई थी।

Fact Check: अब Twitter के बाद Snapchat खरीदेंगे एलन मस्क? जानें वायरल Tweet की सच्चाईFact Check: अब Twitter के बाद Snapchat खरीदेंगे एलन मस्क? जानें वायरल Tweet की सच्चाई

जांच में पता चला कि इस साल मई में आप गुजरात ने यूट्यूब पर इसे अपलोड था। छह महीने पहले AAP गुजरात के आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपलोड किए गए इस असली वीडियो को गुजराती कैप्शन के साथ पोरबंदर में "परिवर्तन यात्रा" के दौरान बनाया गया था। हाल ही में शेयर किए गया वीडियो और पुरानी वीडिया हूबहू है, ऐसे में साफ हो गया है कि पुराने वीडियो को अब के चुनावी माहौल से जोड़कर पोस्ट किया जा रहा है।

Fact Check

दावा

गुजरात AAP सीएम उम्मीदवार के रोड शो में को हालिया चुनाव प्रचार से जोड़कर पोस्ट किया गया है।

नतीजा

वीडियो 6 महीने पुरानी है।

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
English summary
Fact Check on aap cm candidate Isudan Gadhvi road show video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X