Fact Check:क्या वैक्सीन या इंजेक्शन से एलर्जी वाले लोग भी लगवा सकते हैं टीका ? सरकार ने बताई सच्चाई
नई दिल्ली: कुछ खबरों में ऐसा दावा किया जा रहा है कि अगर किसी को वैक्सीन से तात्कालिक या कुछ देर बाद एलर्जी की शिकायत है या फिर इंजेक्शन लेने के बाद किसी तरह का रिएक्शन होता है तो वह भी कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन ले सकता है। लेकिन, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इन खबरों को बेबुनियाद और फर्जी बताया है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि ऐसी बातों के संबंध में सिर्फ भरोसेमंद सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

दावा गलत है- सरकार
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के टीके से संबंधित एलर्जी की प्रतिक्रिया को लेकर कुछ न्यूज आइटम के दावों को फर्जी करार दिया है। भारत सरकार ने माइगॉवइंडिया ट्विटर हैंडल से कहा है, 'किसी को यदि वैक्सीन लेने के बाद तुरंत या देर से एलर्जी की शिकायत है या फिर इंजेक्शन लेने पर इस तरह की दिक्कत आती है तो उसे टीका लगाया जा सकता है, ऐसी दावों वाली खबरें फर्जी हैं! इन गलत सूचनाओं के चक्कर में मत पड़िए। कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में पुख्ता सूचना के लिए माइगॉव डॉट इन पर जाइए।'
'टीके या इंजेक्शन से एलर्जी वाले लोग वैक्सीन लेने से परहेज करें'
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 'दावा किया जा रहा है कि किसी को भी अगर वैक्सीन लेने के बाद तत्कालिक या कुछ देर बाद या इंजेक्शन लेने पर रिएक्शन होता है तो उसे टीका दिया जा सकता है।' लेकिन, तथ्य ये है- 'यह गलत है। जिस व्यक्ति को वैक्सीन लेने के बाद तुरंत या देर से या फिर इंजेक्शन लेने पर एलर्जी और रिएक्शन की शिकायत है, उन्हें वैक्सीन नहीं लगाई जानी चाहिए।'
दरअसल, आजकल खासकर सोशल मीडिया के जरिए कोरोना वायरस और उसकी वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ और सरकारें बार-बार लोगों को आगाह करती रही हैं। यह एक नई अफवाह थी, जिसे केंद्र सरकार ने तथ्यों के आधार पर खारिज कर दिया है। वनइंडिया की भी अपील है कि वैक्सीन को लेकर किसी भी भ्रामक सूचना के चक्कर में ना पड़ें और पुख्ता खबरों और सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

इसे भी पढ़े-केंद्र का उत्तराखंड सरकार को लेटर, कहा- कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए उठाएं कठोर कदम

Fact Check
दावा
वैक्सीन और इंजेक्शन से एलर्जी वाले भी टीका ले सकते हैं
नतीजा
यह दावा गलत और भ्रामक है