Fact Check: दिल्ली मेट्रो में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए वायरल मैसेज की सच्चाई
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर: सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें दिल्ली मेट्रो में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकलने की बात कही गई है। इस मैसेज को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से साफ किया गया है कि ये एकदम फर्जी है। दिल्ली मेट्रो ने वैकेंसियों को लेकर इस तरह का कोई विज्ञापन नहीं निकाला है। ऐसे में इसको लेकर किसी भ्रम में ना रहें। डीएमआरसी ने कहा है कि उसकी ऑफिशियल वेबसाइट की शेयर की गई जानकारी पर ही यकीन करें।

क्या है मैसेज
डीएमआरसी के नाम से एक वेबसाइट चलाई जा रही है। इस वेबसाइट ने हाल ही में एक विज्ञापन दिया है और कई पद खाली होने की बात कही है। इन पदों पर तगड़ी सैलरी देने की बात कहते हुए आवेदन मांगे गए हैं। पीआईबी ने ट्वीट कर बताया है कि डीएमआरसी के नाम से फर्जी वेबसाइट विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है। यह वेबसाइट नकली है। इस पर यकीन ना करें और दिल्ली मेट्रो से जुड़ूी किसी भी जानकारी के लिए डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर ही भरोसा करें।
A website impersonating @OfficialDMRC is inviting applications for various posts #PIBFactCheck
▶️This website is #Fake
▶️All recruitment related notifications are uploaded on DMRC's official website: https://t.co/Iu2xrS3b6P only pic.twitter.com/hv9uK7HO1c
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 25, 2021
कोरोना वैक्सीन को लेकर भी गलत दावा
देश ने हाल ही में 100 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन खुराक देने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भाजपा और पीएम मोदी की ओर से इसके बाद कहा गया कि 100 करोड़ वैक्सीन डोज देश में मुफ्त में दी गई है। पीएम मोदी ने खुद अपने संबोधन में कहा कि भारत ने अपने नागरिकों को बिना कोई पैसा लिए 100 करोड़ वैक्सीन डोज मुफ्त में दी है। भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी का ये दावा ठीक नहीं है। देश में निजी केंद्रों में भी टीकाकरण किया गया है और इसके लिए लोगों ने भुगतान किया है। लोगों ने निजी केंद्रों में भुगतान किया, जिसके लिए बाकयदा टीके की राशि का ऐलान भी किया गया।
उपराष्ट्रपति
ने
दिए
नेशनल
फिल्म
अवार्ड,
कंगना
को
बेस्ट
एक्ट्रेस,
रजनीकांत
को
दादा
साहेब
फाल्के

Fact Check
दावा
दिल्ली मेट्रो में विभिन्न पदों पर निकली हैं भर्तियां
नतीजा
मैसेज फर्जी, ये वेबसाइट ही नकली है