क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Surya Grahan 2020: साल का अंतिम 'सूर्य ग्रहण' आज, इन राशियों को हो सकती है परेशानी ,रहें सावधान

By पं. ज्ञानेंद्र शास्त्री
Google Oneindia News

Surya Grahan 2020: इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) आज लगने जा रहा है। भारतीय ज्योतिष में इसे 'खंडग्रास सूर्य ग्रहण' कह रहे हैं। 5 घंटे का ये ग्रहण फिलहाल इंडिया में दिखाई नहीं देखा क्योंकि जिस वक्त ये ग्रहण लग रहा है उस वक्त भारत में रात होगी, इस वजह से भारतवासी इस अद्भुत खगोलीय घटना के साक्षी नहीं बन पाएंगे।

Recommended Video

Solar Eclipse 2020: 14 December को लगने वाला है साल का आखिरी Surya Grahan । वनइंडिया हिंदी
सूर्य ग्रहण प्रभावी नहीं लेकिन राशियों पर होगा असर

सूर्य ग्रहण प्रभावी नहीं लेकिन राशियों पर होगा असर

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में लगेगा। सूर्य ग्रहण के दौरान इस बार गुरु चंडाल योग बन रहा है। हालांकि ये ग्रहण भारत में तो प्रभावी नही हैं लेकिन इस ग्रहण का असर राशियों पर पड़ेगा। ऐसे में जिन लोगों की जन्म कुंडली में गुरु-चंडाल योग है, उन्हें विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है और साथ ही वृश्चिक राशि वालों को भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

यह पढ़ें: Surya Grahan 2020: 14 दिसंबर को लगेगा साल का आखिरी 'सूर्य ग्रहण', क्यों कहा जा रहा है इसे 'खंडग्रास'?यह पढ़ें: Surya Grahan 2020: 14 दिसंबर को लगेगा साल का आखिरी 'सूर्य ग्रहण', क्यों कहा जा रहा है इसे 'खंडग्रास'?

वृश्चिक राशि वाले रहें सावधान

वृश्चिक राशि वाले रहें सावधान

  • मेष: कुछ लोगों को सामाजिक अपयश का सामना करना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।
  • वृष: स्वास्थ्य से संबधित कुछ लोगों को दिक्कतें हो सकती है। राय-मशविरा लेकर ही कार्य करें।
  • मिथुन: सोंच-विचार कर लिए गये निर्णय ही लाभप्रद ही होंगे, किसी से बहस ना करें।
  • कर्क: कार्यो में ज्यादा निवेश से बचना होगा अन्यथा हानि हो सकती है। खर्चो की वृद्धि होगी।
  • सिंह: कुछ लोगों को शारीरिक व मानसिक पीड़ा हो सकती है। वाणी पर नियंत्रण रखना होगा है।
  • कन्या: मानसिक रूप से व्यथित रहेंगे। दोस्तों पर धन का अधिक व्यय करने से बचना होगा।
  • तुला: तुला समय की उपयोगिता व अवसरों को पहचानकर आप लाभ प्राप्त कर सकते है। बेवजह के झगड़ों से बचे।
  • वृश्चिक: आर्थिक क्षति हो सकती है। कुछ लोग अपनी जीविका को लेकर चिंतित हो सकते है। वाहन की गति में नियंत्रण बनाये रखने की जरूरत है।
  • धनु: जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर भी मन व्यथित रह सकता है। बेवजह किसी पर शक ना करें
  • मकर: आर्थिक स्थिति में पहले की अपेक्षा बेहतरी आने की उम्मीद है लेकिन किसी पर भरोसा ना करें।
  • कुम्भ: जीवन साथी को किसी प्रकार का कष्ट संभव है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतना ठीक नहीं है।
  • मीन: खान-पान पर सावधानी बरतें। आय - व्यय में समानता की स्थिति बनी रहेगी। क्रोध पर नियंत्रण रखें।
सूर्य ग्रहण का समय

सूर्य ग्रहण का समय

भारतीय समायानुसार 14 दिसंबर को शाम 07:03 से ग्रहण प्रारंभ होगा और रात्रि 12:23 बजे समाप्त होगा

कहां-कहां दिखेगा

ये सू्र्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर के कुछ इलाकों, मैक्सिको सऊदी अरब, कतर, सुमात्रा, मलेशिया, ओमान, सिंगापुर, नॉर्थन मरिना आईलैंड और श्रीलंका में देखा जा सकेगा। ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा लेकिन भारत के लोग नासा की वेबसाइट पर जाकर वहां इसका लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

 क्या होता है गुरु चांडाल योग

क्या होता है गुरु चांडाल योग

गुरु और राहु की युति से बनने वाला गुरु चांडाल योग बुरे योगों की श्रेणी में आता है। इसके प्रभाव से जातक के जीवन में अनेक कष्ट, परेशानियां, आर्थिक संकट, रोग और अत्यधिक खर्च आते हैं।चांडाल योग के कारण व्यक्ति का जीवन अस्थिर हो जाता है। 14 दिसंबर को लगने वाला ग्रहण इस योग को प्रभावित करेगा इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है।

यह पढ़ें: Surya Grahan 2020: 14 दिसंबर को लगेगा 'खंडग्रास' सूर्य ग्रहण, जानिए वैज्ञानिक क्यों है बहुत खुश?यह पढ़ें: Surya Grahan 2020: 14 दिसंबर को लगेगा 'खंडग्रास' सूर्य ग्रहण, जानिए वैज्ञानिक क्यों है बहुत खुश?

Comments
English summary
The year 2020 is all set to witness to its last Solar Eclipse or Surya Grahan on December 14.Aries, Gemini, Pisces, Virgo – Zodiac Signs to be Careful During This Solar Eclipse. Read Effects.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X