क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Nav Samvatsar 2078: मूलांक 4 वालों के भौतिक सुखों में होगी वृद्धि

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली,15 अप्रैल। हिंदू नव संवत्सर 2078 का प्रारंभ 13 अप्रैल 2021 मंगलवार से हो गया है। अंक ज्योतिष की दृष्टि से देखा जाए तो वर्ष का मूलांक 8 हुआ। इसके स्वामी शनिदेव हैं। अर्थात् यह संवत्सर न्यायप्रिय, सत्य के मार्ग पर चलने वालों के लिए शुभ होगा। वहीं बुरे कर्म करने वालों, अपराधी, दूसरों की संपत्ति-स्त्री पर बुरी नजर रखने वालों के लिए दंड प्रदायक रहेगा। ज्योतिषीय दृष्टि से शनि को ग्रहों में न्यायाधिपति कहा जाता है, इसलिए अपने-अपने अच्छे-बुरे कर्मो के लिहाज से जातक को उसका फल प्राप्त होगा। यह वर्ष महामारी, प्राकृतिक आपदा, प्रलय समान कष्ट जैसी घटनाओं के लिए जाना जाएगा। अंक ज्योतिष के अनुसार इस नव संवत्सर का मूलांक 1 से लेकर 9 तक पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है आइए जानते हैं।

Nav Samvatsar 2078: मूलांक 4 वालों के सुखों में होगी वृद्धि

मूलांक 4 : जिन लोगों को जन्म किसी भी माह की 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 4 होता है। मूलांक 4 का स्वामी राहू है, जबकिसंवत्सर का मूलांक 8 है और इसका स्वामी शनि है। राहू और शनि मित्र हैं। इसलिए नव संवत्सर 2078 मूलांक 4 के जातकों के लिए श्रेष्ठ रहने वाला है। आपके लंबे समय से अटके हुए काम इस वर्ष में पूरे हो जाएंगे। सुख-समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ेंगे।। बिजनेस, नौकरीपेशा सभी को उन्नति मिलेगी। मजबूत आर्थिक स्थिति के साथ आप समस्त सुखों का भोग करेंगे। लेकिन इसके साथ आपके अहंकार में वृद्धि होगी। राहू आकस्मिक फल देने वाल ग्रह है इसलिए संभव है आपके ज्यादातर कार्य आकस्मिक ही हों।

करियर : उन्नति की प्रतीक्षा लंबे समय से कर रहे हैं तो यह वर्ष आपको वह सब देगा जिसकी चाहत आपने कर रखी है। मूलांक स्वामी राहू होने के कारण करियर में अचानक लाभदायक अवसर आएंगे। बिजनेस में साझेदारी के कार्य लाभ देंगे। हालांकिअचानक आपके कार्य में परिवर्तन भी आ सकता है।

आर्थिक : सारे अभाव इस साल दूर हो जाएंगे। जिस भी काम में हाथ डालेंगे वहां से कमाकर निकलेंगे। पैसों की अच्छी आवक होने से भौतिक सुख-सुविधाओं के तमाम साधन जुटाने में कामयाब होंगे। संपत्ति में वृद्धि होगी। स्वयं का मकान नहीं है तो इस साल वह सपना पूरा होने वाला है।

स्वास्थ्य : वैसे तो पूरे साल सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन ध्यान रहे जरा-जरा सी बात पर क्रोधित होने की आदत का त्याग करें। पेट संबंधी कोई रोग परेशान कर सकता है। फेफड़ों, अस्थमा के रोगी सतर्क रहें। माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खानपान में लापरवाही भारी पड़ सकती ह।

परिवार : पारिवारिक जीवन के लिए वर्ष उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। अपनी बात मनवाने के लिए आप सदस्यों पर अनावश्यक प्रेशर ना डालें। रिश्तों को संभालकर चलना होगा। भाई-बहनों के साथ मतभेद और मनभेद दोनों होंगे। परिवार में मांगलिक प्रसंग भी आएंगे। प्रेम संबंधों में टकराव पैदा होगा।

उपाय : चांदी की अंगूठी में 5 कैरेट का गोमेद धारण करें।

नोट: मूलांक 5 वालों के बारे में जानने के लिए शुक्रवार का इंतजार कीजिए

यह पढ़ें: Nav Samvatsar 2078: मूलांक 3 के लिए सुख-समृद्धि दायक रहेगा नव संवत्सरयह पढ़ें: Nav Samvatsar 2078: मूलांक 3 के लिए सुख-समृद्धि दायक रहेगा नव संवत्सर

Comments
English summary
Numerology Predictions 2021 For Mulank 4.Read details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X