क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sawan 2018: सावन का पहला सोमवार आज, कैसे करें शिव पूजा

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

Recommended Video

Sawan Shivling Abhishek: सावन में शिव का इन चीजों से ऐसे करें अभिषेक, दूर होगे सभी दुःख | Boldsky

नई दिल्ली। भगवान के शिव के सबसे प्रिय माह सावन का पहला सोमवार आज (30 जुलाई) को है। वैसे तो भगवान शिव को प्रसन्न् करने के लिए पूरे श्रावण माह में विशेष पूजा की जाती है, लेकिन सोमवार का विशेष महत्व है क्योंकि सोमवार के प्रतिनिधि ग्रह चंद्र और देवता शिव हैं। भगवान शिव ने अपने मस्तक पर अर्धचंद्र धारण किया हुआ है, इसलिए सोमवार की पूजा से न केवल शिव की कृपा प्राप्त होती है बल्कि जन्मकुंडली में बुरे प्रभाव दे रहे चंद्र की भी शांति होती है।

आइए जानते हैं श्रावण के पहले सोमवार को किस तरह करें पूजा

 रोगमुक्ति के लिए भी यह दिन सर्वश्रेष्ठ

रोगमुक्ति के लिए भी यह दिन सर्वश्रेष्ठ

सावन के पहले सोमवार को कृष्णपक्ष की द्वितीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र और सौभाग्य योग है। इस दिन सूर्य पुष्य नक्षत्र में रहेगा। इस लिहाज से यह दिन अत्यंत शुभ है। भगवान शिव की कृपा पाने के लिए इस दिन किए जाने वाली पूजा-अभिषेक से जीवन की समस्त समस्याओं का निवारण किया जा सकता है। साथ ही रोगमुक्ति के लिए भी यह दिन सर्वश्रेष्ठ है।

यह भी पढ़ें:सारे संकटों के नाश के लिए करें संकष्टी चतुर्थी व्रतयह भी पढ़ें:सारे संकटों के नाश के लिए करें संकष्टी चतुर्थी व्रत

सोमवार की पूजा

सोमवार की पूजा

सोमवार की पूजा के लिए प्रात: सूर्योदय के समय (सूर्योदय प्रात: 5.58 बजे, उज्जैन) उठकर जल में गंगाजल डालकर स्नान करें। साफ-स्वच्छ श्वेत वस्त्र धारण करें। पुरुष श्वेत सूती धोती और स्त्री श्वेत या पीले रंग की साड़ी पहनें। इसके बाद अपने पूजा स्थान में बैठकर भगवान शिव को गंगाजल मिश्रित शुद्ध जल से स्नान करवाएं। इसके बाद पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, शकर) से स्नान करवाकर पुन: स्वच्छ जल से स्नान करवाएं। इसके बाद भगवान शिव को चांदी के पात्र या श्वेत रेशमी कपड़े पर विराजित करें। उन्हें चंदन, अष्टगंध का त्रिपुंड लगाएं। जनेऊ पहनाएं। बिल्वपत्र, धतूरा और आंकड़े के पुष्प अर्पित करें। नैवेद्य में फल और दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं। श्रद्धानुसार दक्षिणा अर्पित करें। धूप-दीप करें। इसके बाद शिव पंचाक्षरी मंत्र ऊं नम: शिवाय या महामृत्युंजय मंत्र की एक माला जाप करें। सोमवार व्रत कथा का पाठ करें और कर्पूर से आरती करें। सोमवार का व्रत करने वाले पुरुष और स्त्री दिन भर निराहार रहें। फल, दूध का सेवन कर सकते हैं। शाम के समय एक बार फिर भगवान की आरती करें और भोजन ग्रहण करें।

व्रत करने वाले को कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है...

व्रत करने वाले को कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है...

  • व्रती इस दिन इंद्रियों पर संयम रखें। किसी को अपशब्द न करें। झूठ न बोले, किसी का अपमान न करें। काम, क्रोध, लोभ, मोह न रखें।
  • पूरे दिन भगवान शिव में ध्यान लगाए रहे। ऊं नम: शिवाय मंत्र का मानसिक जाप करता रहे।
  • इस दिन दान धर्म का भी विशेष महत्व है। श्रद्धानुसार गरीबों को फलों का दान करें।
  • व्रत का लाभ

    व्रत का लाभ

    • सोमवार का व्रत करने से जीवन की बाधाएं समाप्त होती हैं और लंबे समय से रूके हुए काम भी होने लगते हैं।
    • आर्थिक संकटों का नाश होता है। कार्य व्यवसाय में किसी प्रकार की हानि नहीं होती है। लाभ प्राप्त होता है।
    • अविवाहित युवक-युवतियां यदि सोमवार का व्रत करें तो उन्हें शीघ्र योग्य जीवनसाथी मिलता है।
    • सोमवार की पूजा से आयु और आरोग्यता प्राप्त होती है।

यह भी पढ़ें: कर्ज मुक्ति और धन प्रदान करता है लाल त्रिकोणयह भी पढ़ें: कर्ज मुक्ति और धन प्रदान करता है लाल त्रिकोण

Comments
English summary
First Monday of Sawan 2018 today, here is puja vidhi of Lord Shiva.Traditionally, the fast is broken only after the Puja is over and after bathing in the morning.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X