क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

होली के दिन राशि के अनुसार लगायें गुलाल

आज के दिन अपने भाईयों लाल गुलाल अवश्य लगायें जिससे आपसी सौहादर्य में वृद्धि होगी। हनुमान जी के दाहिने बाजू पर लाल गुलाल लगायें।

By पं. अनुुज के शुक्ल
Google Oneindia News

लखनऊ। रंगो के बिना होली के त्यौहार की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इस त्यौहार में हर किसी का मन करता है कि वह रंगों में सराबोर हो जाये। आईये जानते है कि अपनी राशि के मुताबिक किस रंग का गुलाल लगाना चाहिए।

पिया संग खेलो होली...फाल्गुन आयो रे...जानिए कैसे?पिया संग खेलो होली...फाल्गुन आयो रे...जानिए कैसे?

होली के दिन राशि के अनुसार लगायें गुलाल
  • मेष- भतीजे एंव भतीजियों को लाल गुलाल लगाकर होली खेलें। हनुमान जी को 11 गुलाब फूल चढ़ायें एंव उसमें से फूल लेकर लाल कपड़े में बाॅधकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से पूरे वर्ष मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
  • वृष- ससुराल पक्ष के लोगों के साथ चमकीले गुलाल से होली खेलें जिससे सम्बन्धों में मधुरता आयेगी। होली के दिन शिव जी पर लाल गुलाब का लेपन करने से आने वाली समस्याओं का शमन होगा और मनोकामना पूर्ण होगी।
  • मिथुन- मित्रगणों के साथ हरा रंग या गुलाल लगाकर मस्ती करें। गणेश जी पर हरा गुलाल चढ़ाये एंव गणेश स्त्रोत का पाठ करें।
  • होली के दिन राशि के अनुसार लगायें गुलाल
  • कर्क- आज के दिन अपनी माॅ को गुलाल लगाकर अशीर्वाद लेने से आप हर बाॅधा को पार कर आगे बढ़ेगें। होली के दिन शिव-पार्वती का गुलाल चढ़ायें एंव मिश्री का भोग लगाकर विधिवत पूजन करें।
  • सिंह- अपने पिता को गुलाल का टीका लगाकर उनसे अशीर्वाद लें। होली के दिन प्रातःकाल जल में गुलाल एंव गुलाब फूल चढ़ाकर सूर्य देव को अर्पित करें।
  • कन्या- शनि देव की स्तुति करें एंव उन्हे नीला गुलाल व काले तिल चढ़ायें। अपनी बहन एंव बुआ को नीला गुलाल अवश्य लगायें।
  • तुला- होली के दिन अपनी पत्नी को ब्राइट कलर का गुलाल लगायें जिससे आपसी प्रेम बना रहेगा। माॅ लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करायें।
  • वृश्चिक- आज के दिन अपने भाईयों लाल गुलाल अवश्य लगायें जिससे आपसी सौहादर्य में वृद्धि होगी। हनुमान जी के दाहिने बाजू पर लाल गुलाल लगायें।
  • धनु- अपनी सन्तान के साथ पीले रंग के गुलाल के साथ होली खेलने से गिले-शिकवे दूर होकर एक-दूसरे के प्रति गहरा प्रेम उमड़ेगा। केले पर कच्चा दूध चढ़ाने से धन-धान्य में वृद्धि होगी।
  • होली के दिन राशि के अनुसार लगायें गुलाल
  • मकर- इस राशि वाले लोग अपनें कर्मचारियों , नौकरों व सेवकों के साथ नीले गुलाल से होली जरूर खेलें। ऐसा करने से इन लोगों के साथ आपके सम्बन्ध मधुर होंगे। शनि देव की स्तुति करें।
  • कुम्भ- आप लोग वृद्ध व्यक्तियों के साथ नीले व गुलाबी रंग के साथ होली खेलें जिससे शनि देव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी। कालभैरव का पूजन करने से आर्थिक स्थिति सुदृढ़होगी।
  • मीन- मीन राशि के जातक अपने गुरू को पीले रंग गुलाल जरूर लगायें। ऐसा करने से गुरू की कृपा से आप दिन-रात उन्नति करेंगे। होलिका दहन के समय गोबर के कण्डे अग्नि में डालने से बाॅधायें दूर होगी।
Comments
English summary
Holi, the festival of colours is celebrated every year a day after the Full Moon (Purnima) in early March. Celebration of Holi by different Zodiac Signs.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X