क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नवरात्र 2016: कैसे और कब करें कन्याओं का पूजन?

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

लखनऊ। प्राचीन काल से ही हिन्दू धर्म में कन्या बचाओं अभियान को धर्म से जोड़ दिया गया था। उसी के फलस्वरूप कन्याओं को पूजने का पर्व नवरात्र जिसे हम नौ दिनों तक मनाते है।

जानिए नवरात्र में क्यों होता है माता का जगराता?जानिए नवरात्र में क्यों होता है माता का जगराता?

Navratri 2016: Kanya Poojan Importance

इस दौरान स्त्री के उन सभी नौं रूपों की पूजा होती है, जो स्त्री के व्यक्तित्व में पहले से विद्यमान होते है।नौं दिनों तक स्त्रियों की घर-घर पूजी जाती है।

 सपा पोस्टर: मुलायम ने दी थी पीएम मोदी को सर्जिकल स्ट्राइक की सलाह! सपा पोस्टर: मुलायम ने दी थी पीएम मोदी को सर्जिकल स्ट्राइक की सलाह!

नवरात्र के आठवें दिन कन्याओं के पूजन के पीछे भी हमारे मनीषियों का उद्देश्य था 'कन्या पूजो, कन्या पर अत्याचार रोको'। चॅूकि उस समय आधुनिक विज्ञान इस स्तर पर नहीं थी कि कन्या भू्र्ण हत्या हो सके। इसलिए बेटियों को सताया जाता था, भेदभाव किया जाता था और बेटियों पर अपने आदेश आदि थोपे जाते थे। बेटियों पर इन्हीं सब अत्याचारों को रोकने के लिए हमारे मनीषियों ने कन्या पूजन का विधान रखा था।

नवरात्रि 2016: आज है मां गौरी का दिन, हर मुराद होगी पूरी

किस दिन करें कन्या पूजन?

विशेष कामना के लिए नवरात्र में नौं दिनों तक कन्याओं को भोजन कराना लाभप्रद होता है। शास्त्रों के अनुसार नवरात्र में कन्या पूजन के लिए सबसे शुभ तिथि अष्टमी को माना जाता है।

एयरटेल लाया 120 जीबी मुफ्त डेटा का ऑफर, जानिए कैसे मिलेगाएयरटेल लाया 120 जीबी मुफ्त डेटा का ऑफर, जानिए कैसे मिलेगा

जो लोग पूरे नौं दिनों तक उपवास रखते है। वह लोग नवमी को कन्या पूजन करने के बाद प्रसाद ग्रहण करें।

कन्या पूजन विधि?

एक दिन पहले कन्याओं को आमंत्रित करना चाहिए फिर दूसरे दिनो कन्याओं का पूजन करें साथ में एक लड़का भी होना चाहिए। नौं कन्याओं के साथ एक लड़के की भी पूजा करनी चाहिए।

सेना पर सवाल उठाने वाले नेता देशद्रोही, उन पर सर्जिकल स्ट्राइक करें मोदीसेना पर सवाल उठाने वाले नेता देशद्रोही, उन पर सर्जिकल स्ट्राइक करें मोदी

कन्याओं के घर आने पर पूरे परिवार के साथ मुख्यद्वार पर कन्याओं पर पुष्प वर्षा करते हुये नव दुर्गा के सभी नौं नामों का उच्चारण करके जयकारा लगाना चाहिए। तत्पश्चात इन कन्याओं को स्वच्छ स्थान पर बिठाकर सभी के पैरों को दूध भरी थाली में धोने चाहिए, उसके बाद माथे पर अथत, फूल व कुमकुम लगाना चाहिए।

कांग्रेस नेता की पत्नी ने PM नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठीकांग्रेस नेता की पत्नी ने PM नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी

फिर मॉ भगवती का ध्यान करके इन देवी रूपी कन्याओं मनपसन्द भोजन करायें। उसके बाद सामर्थ्य अनुसार कपड़े, उपहार व दक्षिणा देकर चरण स्पर्श करके आशीर्वाद प्राप्त करें। नोट-नवरात्र के अलावा भी महीने में एक बार नौं कन्याओं का पूजन करके भोजन कराने से घर में किसी भी प्रकार की दरिद्रता नहीं रहती है एंव इच्छित मनोकामनायें पूर्ण होती है।

Comments
English summary
Kanya Pujan is a Hindu holy day celebrated on the eighth and ninth day of Navaratri festival. Nine young girls representing the nine forms of Goddess Durga (Navadurga) are worshiped.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X