क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ज्योतिष की भविष्यवाणी- किरण बनेंगी सीएम, केजरीवाल नेता विपक्ष

By पंडित दयानंद शास्त्री 'विशाल'
Google Oneindia News

दिल्ली के चुनावी दंगल में चुनाव प्रचार थम चुका है। चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों की साख दांव पर लगी हुई है। एक तरफ अरविंद केजरीवाल हैं तो दूसरी तरफ किरण बेदी। दोनों को उम्मीद है कि वे इस बार दिल्ली को मजबूत और स्थिर सरकार दे सकेंगे। लेकिन दिल्ली की सत्ता किसके हाथ में होगी? यह जानने के लिये हम आज केजरीवाल और बेदी की कुंडलियां विचारेंगे।

मतदान: 7 फरवरी 2015 को सुबह 7 बजे से।
मतगणना: 10 फरवरी 2015 को सुबह--08 बजे से।

इस दिन दिल्ली के ग्रह नक्षत्र

राजनीतिक व्यक्तियों और राज्यों की कुंडलियों में लग्न, चन्द्र और सूर्य पर पड़ने वाले ग्रहण अक्सर सत्ता परिवर्तन व राजनीतिक उठापठक का परिचायक होते हैं। इसी प्रकार लग्न और चन्द्र से अष्टम भाव में पड़ने वाला ग्रहण राजनीतिक व्यक्तियो का अचानक पतन व उनकी सुरक्षा की चिंता भी दर्शाता है विशेषकर जब पाप ग्रहों की दशा चल रही हो।

दिल्ली प्रदेश के कुंडली तुला लग्न की है। गत वर्ष हुए ग्रहण के फलस्वरूप दिल्ली की राजनीति में बड़ा उथल-पुथल लेकर आयी थी आम आदमी पार्टी की सरकार, जो स्थिर सरकार नहीं दे पाई।आम आदमी पार्टी की कुंडली में चन्द्रमा मेष राशि की है।

वर्तमान में शुक्र में चन्द्र की विंशोत्तरी दशा आम आदमी पार्टी की राजनीतिक वापसी का अच्छा संकेत है। शनि अब तुला से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर गया है जो अब दिल्ली में एक स्थिर सरकार बनने का संकेत दे रहा है। गोचर के राहु-केतु अब कन्या और मेष राशि में चल रहे हैं जो आम आदमी पार्टी के लग्न और चन्द्र से अच्छे भावों में हैं।

विरोध की लहर सभी पार्टियों में रहेगी और अपने ही धोखा दे सकते हैं। केजरीवाल और किरण बेदी दोनों ही कुंडली में ऐसे योग विराजमान हैं और विपरीत राज योग भी हैं।

ऐसे में केजरीवाल का पलड़ा भारी हो सकता है, लेकिन आप में स्पष्ट बहुमत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं इसलिए भारतीय जनता पार्टी का पलड़ा भारी रहेगा। इस लिहाज से किरण बेदी मुख्यमंत्री बन सकती हैं और केजरीवाल नेता विपक्ष।

नोट: यहाँ दिए गए सभी जन्म कुंडली के आंकड़े इंटरनेट से लिए गए हैं, लेखक इनकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करता है।

Comments
English summary
In Delhi Assembly Elections Astrologer has predicted that Kiran Bedi will become chief minister of Delhi, where as Arvind Kejriwal will become leader opposition.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X