क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जून माह में जन्‍म लेने वाले होते है जिद्दी व धुनी

Google Oneindia News

June
जी हां जून माह में जन्‍म लेने वाले जातक जिद्दी और धुनी होते है। इस माह में जन्‍म लिये हुये लोग कभी कभी अनजाने विवादों में भी फंस जाते है और कभी सबकुछ जानते और सभी खतरों से वाकिफ होने के बावजूद ये जातक अपनी जिद्द के कारण मुसिबत मोल ले लेते है। इन जातकों को अपना काम कराने में महारथ हासिल होती है। इसके अलांवा ये जातक जिन्‍दगी में अपनी इच्‍छानुसार लगभग सभी भौतिक सुख साधनों का आनन्‍द उठाने में सफल होते है।

आइये जानें जून माह में जन्‍म लेने वालों जातकों के बारे में:

शारिरिक विशिष्‍टता : इस माह में जन्‍म लेने वाले जाताक शारीरिक रूप से मजबूत होते है। इस माह के जाताकों की लम्‍बाई औसतन सामान्‍य होती है और सिर पर बाल भी घने पाये जाते है। इस माह के जातकों को पसीना बहुत आता है और गर्मी भी खुब लगती है इसके अलांवा ठण्‍ड के मौसम में ठण्‍ड भी खुब लगती है। इस माह के कुछ जातक शारीरिक रूप से मजबूत दिखते है लेकिन वे आन्‍तरिक रूप से स्‍वस्‍थ नहीं होते।

स्‍वास्‍थ :
इस माह में जन्‍म लेने वाले जातकों के स्‍वास्‍थ सामान्‍य ही रहते है विशेषकर जन्‍म के समय कुछ स्‍वास्‍थ संबधी परेशानियां आती है। इसके अलांवा ये जातक अपनी प्रबल इच्‍छा के कारण कभी कभी उचित खान पान न करने के कारण अपने उदर विकार से परेशान रहते है। विशेषकर इस माह के जातकों को अपने लीवर से सचेत रहना चाहिए।

स्‍वभाव : जून माह में जन्‍म लेने वाले जातक पूरी तरह से जूनुनी होते है। ये धुन के पक्‍के होते है और ज्‍यादातार मामलों में अपना निर्णय सर्वोपरि मानते है और उन्‍हे कभी भी न बदलने का मद्दा रखते है। इस माह के जातक कभी कभी अपने आस पास के लोगों पर हुक्‍म चलाने या लोगों को अपने अधिन समझने की भी गलती करते है जो इनके लिए नुकसानदेह होता है। उग्र भावना और लोगों से जल्‍द व्‍यवहार न बना पाने के कारण ये जातक लड़ाई झगड़े भी तनिक भी देर नहीं लगाते। इस माह में जन्‍मे जातक सामान्‍यत लोगों के हर कार्यो को गलत मानते है और अपने कार्यो को सही। ये जातक अपने अन्‍तर मन में बहुत सी बातें छिपा कर रखते है ऐसे जातक काम क्रियाओं आदी के खुलेपन का विरोध करते है लेकिन यदि उन्‍हे मौका मिले तो वे पिछे नहीं हटते। अर्थात ये जातक अपने आप को साफ रखते हुए सारे काम करना चाहते है।

भविष्‍य :
इस माह के जातक विचारक तरह की प्रवित्‍ती के होते है लेकिन वे सभी मामलों में विचार का सहार नही लेते कई मामलों में तत्‍काल निर्णय लेते है। सामान्‍यत इस माह के जातक सेना, पुलिस, कलर्क, अधिवक्‍ता, पत्रकार, जैसे पेशों में जाते है। इस माह के जातकों में व्‍यवसाय करने की भी प्रबल इच्‍छा होती है क्‍योंकि इन जातकों को अपना पेशा बदलते देर नहीं लगती और पेशे में भी यह अपना तानाशाह रवैया कायम रखते है। इसलिये ऐसे जातक नौकरी इत्‍यादी करने में थोड़ा झिझकते है।

जीवन :
इस माह के जातक अपने जीवन मे खुब नाम भी कमाते है ये जातक जल्‍दी लोगों के बीच घुलते मिलते नहीं है लेकिन जब लोगों से सम्‍बंध बन जाते है तो ये जल्‍द ही लोकप्रिय हो जाते है। ऐसे जातक कभी कभी खुल के खर्च वाली प्रवृत्ति के कारण आर्थिक मंदियों को भी अपने जीवन में झेलते है लेकिन जल्‍द ही ये इससे उबरने में भी समर्थ होते है। ये जातक जैसा देश वैसा भेष का भी पालन करते है लोगों से अपना काम करवाने में भी ये पिछे नहीं हटते। इसके अलांवा ये जातक कम समय में ही सब कुछ पाने की इच्‍छा रखते है और इसमें सफलता भी हासिल करते है।

शुभ रंग :
पीला

शुभ अंक :
3,6,9

शुभ रत्‍न :
इस माह के जातकों के जन्‍म चक्रो व ग्रहों के स्थितीयों के अनुसार ही रत्‍नों का प्रयोग करना चाहिए।

Comments
English summary
Yes, who born in the month of June, they are stubborn and ambitious. These people always suffer dispute, sometimes inadvertently and sometimes know everything and aware of all threats despite their stubbornness. These people are physically strong but some times they suffer stomach problems. These people must need to be alert about liver.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X