क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एकांत पसंद करते हैं चीनी राशि मुर्गा के लोग

Google Oneindia News

Rooster
भारतीय ज्‍योतिष की तरह चीनी ज्‍योतिष का भी अपने आप में काफी महत्‍व है। इसमें भी बारह राशियां होती हैं और सभी अलग-अलग जानवरों के नाम से हैं। इस लेख में लखनऊ के ज्योतिषाचार्य पं. अनुज के शुक्ल आपको बता रहे हैं राशियों और उनसे संबंधित लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य एवं व्‍यक्तित्‍व के बारे में। जानिए चीनी राशि मुर्गे के बारे में।

अपनी चीनी राशि के बारे में जानने के लिए आपको बस इतना पता होना चाहिये कि आप किस वर्ष में पैदा हुए हैं। उसी के आधार पर आप अपनी राशि पता कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर हमने नीचे जिन वर्षों का उल्‍लेख किया है उनमें पैदा हुए लोगों की राशि मुर्गा होती है-

10- मुर्गा राशि- जीम त्ववेजमत
22 जनवरी 1909 से 10 फरवरी 1910 तक।
8 फरवरी 1921 से 28 जनवरी 1922 तक।
26 जनवरी 1933 से 14 फरवरी 1934 तक।
13 फरवरी 1945 से 2 फरवरी 1946 तक।
31 जनवरी से 1957 से 16 फरवरी 1958 तक।
17 फरवरी 1969 से 5 फरवरी 1970 तक।
5 फरवरी 1981 से 24 जनवरी 1982 तक।
23 जनवरी 1993 से 9 फरवरी 1994 तक।
9 फरवरी 2005 से 28 जनवरी 2006 तक।

<strong>यदि आप इन वर्षों में नहीं पैदा हुए हैं तो यहां क्लिक करें और जानें अपनी राशि </strong>यदि आप इन वर्षों में नहीं पैदा हुए हैं तो यहां क्लिक करें और जानें अपनी राशि

मुर्गा राशि का तत्व धातु होता है तथा इसका पश्चिम दिशा पर विशेष आधिपत्य होता है। इस राशि वाले जातक कठिन परिश्रमी, वाचाल, साधन सम्पन्न तथा रंगीन व्यक्तित्व के होते है। इनकों एकान्त में रहना ज्यादा पसन्द रहता है, क्योंकि इन्हे कल्पनालोक में विचरण करना अच्छा लगता है। ये योजनायें बनाने में माहिर होते है, परन्तु उन पर क्रियान्वयन करने में काफी हीला-हवाली किया करते है।

इनकी भाषा में मधुरता तो होती है, परन्तु अवसर आने पर सच बात कहने में तनिक भी संकोच नहीं करते है। वाद-विवाद व भाषण देनें की कला में बेहद निपुण होते है। ये सामाजिक कार्यो में सक्रिय रहते है क्योंकि इन्हे समाज से बेहद लगाव रहता है। यदि इन्हे काई अत्यधिक तवज्जों दे, तो इनमे अंहकार की भावना उत्पन्न हो जाती है।

इनका ऐसा मानना होता है कि ये जो सोंच रहे और कर रहे है, वही सच है। यह इनका नकारात्मक पक्ष होता है। ये स्वभाव से दयावान व परोपकारी होते है, इसलिए लोगों की सहायता व सहयोग करने में इन्हे आनन्द की अनुभूति होती है। ये प्रचार से जुड़े सभी कार्यो को बड़ी तत्परता से करने के लिए तैयार रहते है। ये अपनी मेहनत के दम पर गरीबी से जीवन आरम्भ करके अमीरी के मुकाम तक पहुंच जाते है।

ये कान के बहुत कच्चे होते है, इसलिए दूसरों के बहकावे में शीघ्र ही आ जाते है। प्रेम सम्बन्धों के मामलें में, ये पागल प्रेमियों की तरह होते है, जो कुछ भी करने को तैयार रहते है। मुर्गा राशि वाले जातक आक्रामक, हिंसक तथा स्पष्टवादी विचारधारा के होते है। ये कृषि, यात्रा, सिपाही, सौन्दर्य प्रसाधन तथा अग्नि से सम्बन्धित कार्य करने वाले होते है।

Comments
English summary
Have you ever gone through Chinese Astrology. If your Chinese zodiac sign is rooster, then you can know about yourself in this article.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X