क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब में दौड़ने वाली बठ‍िंडा गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में बढ़ाई गईं सुविधाएं

By Vijay Singh
Google Oneindia News

बठ‍िंडा। इंडियन रेलवे की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के लिए कई ट्रेनों में बड़ा बदलाव क‍िया जा रहा है। पंजाब में दौड़ने वाली बठ‍िंडा गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में कई सुविधा बढ़ा दी गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक, एक्सप्रेस ट्रेन के वातानुकूलित कोच की साज-सज्जा में पर‍िवर्तन कर उसको और ज्‍यादा आकर्षक बनाया है। अब इस ट्रेन में सफर के दौरान यात्र‍ियों को मनोहारी सीन‍री के साथ एत‍िहास‍िक व कलात्‍मक महत्‍व की झलक देखने को म‍िल सकेगी।

Punjab News: AC coaches of Bathinda Gorakhdham Express made More attractive by Indian Railways

पूर्वोत्‍तर रेलवे ने लखनऊ जंक्‍शन-नई द‍िल्‍ली तेजस एक्‍सप्रेस एग्‍जीक्‍यू‍ट‍िव क्‍लास और गोरखपुर-बठ‍िंडा गोरखधाम की ट्रेन में भी सुविधाएं बढ़ाई हैं। इस बारे में आज कहा गया कि, रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 82501/82502 लखनऊ जं.-नई दिल्ली-लखनऊ जं. तेजस एक्सप्रेस में 07 से 15 अगस्त तक एग्‍जीक्‍यूट‍िव क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। इस सुव‍िधा के शुरू होने के ट्रेन में सफर करने वाले यात्र‍ियों को बड़ा फायदा म‍िल सकेगा। पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक, पूर्वोत्‍तर रेलवे ने लखनऊ जंक्‍शन-नई द‍िल्‍ली तेजस एक्‍सप्रेस, एग्‍जीक्‍यू‍ट‍िव क्‍लास और गोरखपुर-बठ‍िंडा गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन के वातानुकूलित कोच की साज-सज्जा में पर‍िवर्तन कर उसको और ज्‍यादा आकर्षक बनाने का न‍िर्णय ल‍िया है।

Punjab News: AC coaches of Bathinda Gorakhdham Express made More attractive by Indian Railways

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार ने कहा कि, 12555 गोरखपुर-भटिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के कोच में अनेक मनोहारी सीनरी लगायी गयी है जो ऐतिहासिक एवं कलात्मक महत्व की है। पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के महाप्रबन्धक कार्यालय परिसर में लगे स्टीम इंजन, गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान, रामगढ़ताल नौका विहार, कुशीनगर में गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थल सहित अनेक कलात्मक चित्र लगाये गये हैं, जो यात्रियों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

CM मान ने पूरा किया वादा- आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को 5 लाख की मददCM मान ने पूरा किया वादा- आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को 5 लाख की मदद

पंजाब में दौड़ने वाली बठ‍िंडा गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन (12555 गोरखपुर-बठ‍िंडा गोरखधाम एक्सप्रेस) में पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलयात्रियों को बेहतर, आरामदायक और सुगम यात्रा सुविधा प्रदान करने की दिशा में उसकी साज-सज्जा में बड़ा सुधार किया है। प्रवक्‍ता के मुताब‍िक, यात्रा के दौरान गाड़ियों में उन्नत सुविधाएं एवं वातावरण उपलब्ध कराने के क्रम में अभिनव प्रयोग के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के ल‍िए ऐसा क‍िया गया है।

Comments
English summary
Punjab News: AC coaches of Bathinda Gorakhdham Express made More attractive by Indian Railways
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X