क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MCD Election: AAP ने अपनाया अनोखा तरीका, पार्टी के लिए प्रचार करेंगे 'जादूगर'

Google Oneindia News

AAP Magician Campaign in Delhi MCD Election 2022: नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) का सियासी पारा चढ़ते ही दिल्ली में अपनी-अपनी तरफ से पार्टियां वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 23 से 25 नवंबर तक जादूगरों की एक फौज उतारेगी. ये जादूगर दिल्ली एमसीडी चुनाव में आप के लिए प्रचार करेंगे. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वे आप की योजनाओं, स्कीम और मेनिफेस्टो के अलावा 15 सालों से दिल्ली की स्थिति को लोगों के सामने रखने का प्रयास करेंगे.

AAP

चुनाव तारीख के पास आते ही पार्टियों ने वोटरों को अपनी ओर जोड़ने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं. इसमें आम आदमी पार्टी ने देश भर के जाने-माने जादूगरों की लगभग दर्जन भर फौज उतारने की तैयारी कर ली है. ये दिल्ली के 250 वार्ड में ताबड़तोड़ 200 से ज्यादा नुक्कड़ नाटक करेंगे और पार्टी की योजनाओं, नई स्कीम और दिल्ली एमसीडी के लिए मेनिफेस्टो में जारी 10 गारंटी प्लान को अपने कलाकारी से लोगों के सामने प्रस्तुत करेंगे.

पार्टी कार्यकर्ता मानते हैं अरविंद केजरीवाल को जादूगर
2011 में जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में हुए अन्ना आंदोलन से निकले अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की सत्ता हासिल की. यही नहीं एक के बाद एक दिल्ली सहित दूसरे राज्यों की सियासी सीढ़ी भी चढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली और पंजाब में सरकार बनने के साथ ही दूसरे राज्यों के विधानसभा से लेकर निचली इकाई तक आम आदमी पार्टी के नेता जनप्रतिनिधि के रूप में चुने गए हैं. बहुत ही कम समय में इस पार्टी ने राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल को एक जादूगर मानते हैं. अक्सर हम यह चुनावी सभाओं में साथ ही पार्टी के कार्यक्रमों में उन कार्यकर्ताओं से सीएम केजरीवाल के लिए लिए सुनते हैं.

Delhi News: आम आदमी पार्टी का बढ़ा कुनबा, BJP किसान मोर्चा के प्रवक्ता ने थामा AAP का दामन Delhi News: आम आदमी पार्टी का बढ़ा कुनबा, BJP किसान मोर्चा के प्रवक्ता ने थामा AAP का दामन

सर्वे में आप और बीजेपी में कई जगहों पर टक्कर
2022 दिल्ली नगर निगम चुनाव में अब तक के सर्वे के मुताबिक सत्ताधारी बीजेपी को आम आदमी पार्टी से कड़ी टक्कर मिलती दिखाई दे रही है. एक आंकड़ों के अनुसार 40 प्रतिशत से ज्यादा वोटों को आम आदमी पार्टी शेयर करके दूसरे नंबर पर बनी हुई है. आप के शीर्ष नेता दिल्ली के 250 वार्ड का लगातार मंथन कर रहे हैं और ऐसे प्रचार के माध्यम से वोटरों को प्रभावित करने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में भी आप ने पूरी ताकत झोंक रखी है. आज की स्थिति में गुजरात के 10 से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस से अधिक आम आदमी पार्टी सत्ताधारी बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. अब दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 परिणाम में देखना होगा कि आप का यह जादूगर वाला अनोखा तरीका कितना कारगार और सफल साबित होता है.

Comments
English summary
MCD Election: AAP adopted unique method magicians campaign party
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X