क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड के धनबाद जिले में सभी घरों में नवंबर तक लग जाएगा मीटर

धनबाद जिले के जिन घरों में बिजली मीटर नहीं है, उन घरों में बहुत जल्द मीटर लगाया जाएगा। इसके लिए विभाग ने सूची तैयार कर ली है। धनबाद एरिया बोर्ड में तीन हजार से अधिक ऐसे उपभोक्ता हैं, जो विभाग को फिक्स चार्ज भुगतान कर रहे

Google Oneindia News

धनबाद,1 सितंबर:धनबाद जिले के जिन घरों में बिजली मीटर नहीं है, उन घरों में बहुत जल्द मीटर लगाया जाएगा। इसके लिए विभाग ने सूची तैयार कर ली है। धनबाद एरिया बोर्ड में तीन हजार से अधिक ऐसे उपभोक्ता हैं, जो विभाग को फिक्स चार्ज भुगतान कर रहे हैं। मार्च 2021 में ही सभी घरों में मीटर लगा कर बिल जमा करवाने का निर्देश मुख्यालय की ओर से दिया गया था। धनबाद एरिया बोर्ड के अधीन पांच लाख 40 हजार उपभोक्ता हैं। विभागीय अधिकारी का कहना है कि नवंबर तक सभी घरों में मीटर लगा दिया जाएगा।

electricity

धनबाद एरिया बोर्ड पहुंचा मीटर

सहायक अभियंता इरफान खान ने कहा कि धनबाद डिवीजन के अधिकांश घरों में मीटर लगा दिया गया है। शहर में मात्र 50 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो अब भी फिक्स चार्ज भुगतान कर रहे हैं। पुरानी व्यवस्था को बदल कर हर घर में मीटर लगाया जाएगा। इसके लिए उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है। विभाग के पास मीटर पहुंच गया है। कुछ दिन में मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिससे लोग यूनिट के आधार पर बिल भुगतान करेंगे।

निशुल्क लगाया जाएगा मीटर

जिन घरों में मीटर नहीं है, वैसे घरों में विभाग की ओर से निशुल्क मीटर लगाया जाएगा। इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं के यहां मीटर खराब है और एवरेज बिल भुगतान कर रहे हैं, वैसे उपभोक्ताओं के यहां भी निशुल्क मीटर लगाया जाएगा। उपभोक्ताओं द्वारा फिक्स चार्ज भुगतान करने से विभाग के राजस्व पर असर पड़ रहा था। इसको लेकर विभाग ने हर घर में मीटर लगाने का निर्देश दिया। विभाग का कहना है कि एक किलो वाट तक 400 रुपए लिए जाते थे। उपभोक्ता द्वारा दो-तीन किलो वाट तक खपत करने पर भी मात्र 400 रुपए लिए जाते थे। इसे देखते हुए विभाग ने हर घर मीटर लगाने का निर्देश दिया।

कार्यपालक अभियंता एसबी तिवारी ने कहा, 'धनबाद एरिया बोर्ड में तीन हजार से अधिक घरों में मीटर नहीं लगा है। दो माह में सभी घरों में मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। धनबाद डिवीजन के अधीन 700 घरों में मीटर लगाना था, जहां अधिकांश के यहां पिछली बार लगा दिया था। जो छूटे हैं, वैसे उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाया जाएगा।'

Comments
English summary
In Dhanbad district of Jharkhand, meters will be installed in all houses by November
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X