क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CM Hemant Soren: बूढ़ा पहाड़ के लिए अच्छी खबर, आज CM हेमंत सोरेन देंगे करोड़ों की सौगात

रांची। राज्य गठन के बाद और उससे पूर्व से उपेक्षित गढ़वा स्थित बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों के दिन अब बहुरेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसके लिए पहल कर दी है।

Google Oneindia News
 Hemant Soren

रांची। राज्य गठन के बाद और उससे पूर्व से उपेक्षित गढ़वा स्थित बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों के दिन अब बहुरेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसके लिए पहल कर दी है। इस पहल के पहले चरण में मुख्यमंत्री खुद बूढ़ा पहाड़ 5.279 करोड़ रूपये की विकास योजनाओं को लेकर ग्रामीणों के बीच आ रहे हैं। बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के समेकित विकास के लिए 100 करोड़ की लागत से बूढ़ा पहाड़ विकास परियोजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है।
ग्रामीणों को सरकार की तरफ से कल्‍याणकारी योजनाओं का तोहफा

मालूम हो कि बूढ़ा पहाड़ लंबे समय से नक्सल प्रभावित क्षेत्र था। राज्य और केंद्रीय बलों के निरंतर प्रयास के बाद सितंबर, 2022 में इस क्षेत्र को मुक्त करने में सफलता मिली थी। इसके बाद से राज्य सरकार द्वारा प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू की गई, जिससे ग्रामीण अब तक वंचित थे। इस क्रम में मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बूढ़ा पहाड़ स्थित विभिन्न गांवों में किया गया। अब तक करीब 6000 से अधिक ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया गया है।

योजनाओं का होगा शुभारंभ, ग्रामीणों और सुरक्षा बलों से संवाद

मुख्यमंत्री बूढ़ा पहाड़ स्थित टेहरी पंचायत के 150 से अधिक ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे। वह बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत स्थानीय लोगों को मिनी ट्रैक्टर, पंपसेट, बीज, कृषि संबंधी किट, राशन किट, फुटबॉल किट, साइकिल सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देंगे। सीएम सोरेन बूढ़ा पहाड़ पर तैनात सुरक्षा बलों के जवानों से साथ भी बातचीत करेंगे।

मुख्यमंत्री बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र स्थित विभिन्न गांवों में 90 फीसदी अनुदान पर सरकारी/निजी तालाब जीर्णोद्वार, 90 फीसदी अनुदान पर परकोलेशन टैंक निर्माण योजना, 80 फीसदी अनुदान पर महिला समूहों को मिनी ट्रैक्टर वितरण योजना, 90 फीसदी अनुदान पर पम्पसेट एवं पाईप वितरण योजना एवं 50 फीसदी अनुदान पर वर्मी बैंड वितरण योजना से 29 लाभुकों को लाभ पहुंचाएंगे। वहीं, मनरेगा के तहत कूप निर्माण योजना दीदी बाड़ी, मेडबंधी निर्माण, टी०सी०वी० निर्माण, समतलीकरण निर्माण, तालाब निर्माण, मिट्टी मोरम पथ निर्माण, पोटो हो खेल मैदान, डोभा निर्माण, गाय एवं बकरी शेड निर्माण समेत कुल 106 योजनाओं का शुभारंभ होगा।

सौर ऊर्जा से रोशन होगा दुर्गम बूढ़ा पहाड़

बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र की आधारभूत संरचनाओं एवं अन्य योजनाओं का हेमंत सोरेन शुभारंभ करेंगे। इसके तहत मदगड़ी पुलिस पिकेट के पास कलभर्ट निर्माण, बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के बूढ़ा ग्राम में 25 केवी सौर विद्युतीकरण की योजना, बिजका पुलिस पिकेट के पास RCC कलभर्ट निर्माण, बूढ़ा पहाड़ में सोलर आधारित पेयजलापूर्ति योजना, बूढ़ा गांव (बेसिक कैम्प) में सोलर आधारित जलापूर्ति योजना, आंगनबाड़ी केन्द्र खपरी महुआ एवं हेसातु का मॉडल आंगनबाड़ी में परिवर्तन, बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के सातु, बहेराटोली, तुमेरा, खपरी महुआ, तरेर पोलपोल ग्राम में सौर विद्युतीकरण की योजना के तहत 5 केवी का सौर विद्युत आपूर्ति की योजना का शुभारंभ, हेसातु स्वास्थ्य उपकेन्द्र का हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में अपग्रेडेशन एवं महिला स्वयं सहायता समूह को दोना पत्तल यंत्र का वितरण करेंगे।

Republic Day 2023 : राज्यपाल ने रांची में फहराया झंडा, दुमका में सीएम हेमंत सोरेन ने गिनाई उपलब्धियांRepublic Day 2023 : राज्यपाल ने रांची में फहराया झंडा, दुमका में सीएम हेमंत सोरेन ने गिनाई उपलब्धियां

Comments
English summary
Good news for Budha Pahad, today CM Hemant Soren will give gift of crores
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X