क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान में पूर्व बीजेपी विधायक ज्वाइन करेंगे AAP, जयपुर जाएंगे सिसोदिया

Google Oneindia News
Rajasthan

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) अब एक्टिव होने जा रही है। इसकी शुरुआत राजस्थान में AAP के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करेंगे।

मनीष सिसोदिया फरवरी दो हफ्ते के भीतर जयपुर आएंगे। वहीं इसके बाद मार्च के महीने में पार्टी राजस्थान में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के रोड शो कराने की तैयारी में हैं। मनीष सिसोदिया फरवरी में ही जयपुर में बीजेपी के कुछ पूर्व विधायक और नेताओं को आप पार्टी की मैंबरशिप दिलवा सकते हैं।

राजस्थान में मनीष सिसोदिया के इस दौरे के साथ ही आम आदमी पार्टी अपना चुनावी शंखनाद कर देगी। पार्टी ने फिलहाल 3 फरवरी से राजस्थान में अपनी मैंबरशिप शुरू कर दी है। यह मैंबरशिप दो सप्ताह से ज्यादा चलेगी। इसके बाद पार्टी राजस्थान में अपने पदाधिकारी और पूरी कार्यकारिणी तय करेगी। अब तक राजस्थान में आप पार्टी ने संगठन का पूरा विस्तार नहीं किया है।

मिलिए अरविंद केजरीवाल के हमशक्ल से! कमाल की ड्रेसिंग स्टाइल, खा जाएंगे धोखामिलिए अरविंद केजरीवाल के हमशक्ल से! कमाल की ड्रेसिंग स्टाइल, खा जाएंगे धोखा

पूर्व विधायक को पार्टी जॉइन कराएंगे सिसोदिया
सिसोदिया फरवरी में संगठन से सम्बन्धित बैठक लेंगे। इसके लिए प्रदेशभर के प्रमुख नेताओं को जयपुर बुलाया गया है। इस दौरान सिसोदिया एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। इस दौरान सिसोदिया बीजेपी के कुछ पूर्व विधायक, प्रधान रहे कुछ नेताओं को आम आदमी पार्टी जॉइन कराएंगे। इस दौरान सिसोदिया के साथ पार्टी के संगठन महासचिव संदीप पाठक भी हो सकते हैं। वहीं प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा इस कार्यक्रम से एक दिन पहले जयपुर पहुंचेंगे।

केजरीवाल पांच जगहों पर रोड शो करेंगे
इसी के साथ पार्टी राजस्थान में एक्टिव होगी। वहीं आप के प्रमुख सूत्रों का कहना है कि ऐसे में मार्च के महीने में राजस्थान में केजरीवाल के रोड शो आप पार्टी कराएगी। ये रोड शो जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, भरतपुर और श्रींगगानगर में हो सकते हैं। अबतक राजस्थान में आम आदमी पार्टी की कोई बड़ी रैली या भाषण नहीं हुआ है। राजस्थान में सिर्फ आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कार्यक्रम हुआ है। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा बैठकें करते रहे हैं।

200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप पार्टी
गुजरात में अच्छा वोट प्रतिशत हासिल कर राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी आम आदमी पार्टी की नजर अब राजस्थान पर है। गुजरात चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में सभी 200 सीटों पर लड़ने का निर्णय किया था। पार्टी की वर्किंग कमेटी में तय हुआ था कि राजस्थान में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि राजस्थान बड़ा राज्य होने के चलते अबतक आम आदमी पार्टी पूरी तरह राजस्थान में सक्रिय नहीं हो सकी है।

सिसोदिया बताएंगे प्लानिंग, अप्रोच तय होगा
मनीष सिसोदिया के इस दौरे के साथ पार्टी अपनी अप्रोच राजस्थान में सामने रख देगी। राजस्थान में आप की टीम को भी मैसेज जाएगा। सिसोदिया अपने दौरे से राजस्थान में पार्टी की वर्किंग की प्लानिंग और स्ट्रेटेजी पर बात करेंगे। इसके अलावा संगठनात्मक रूप से पार्टी को किस तरह से अप्रोच करना है यह भी तय होगा। बता दें कि 10 महीने में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Comments
English summary
Former BJP MLA will join AAP in Rajasthan, Sisodia will go to Jaipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X