क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली उपचुनाव: सीएम केजरीवाल ने खुद को बताया 'कर्मवीर', कहा- जल्द दूर करेंगे पानी की किल्लत

Google Oneindia News

नई दिल्ली: दिल्ली में राजेंद्र नगर सीट पर 23 जून को होने जा रहे उपचुनाव से पहले सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के लिए रोड शो किया और आप के लिए दोगुने वोट की अपील की। हालांकि, इस दौरान जहां उन्होंने जहां एक तरफ मुफ्त बिजली और अच्छी शिक्षा को अपनी सरकार की उपलब्धि बताई तो राजेंद्र नगर के 'प्यासे' वोटर्स के सामने पानी किल्लत को स्वीकार किया। उन्होंने बीजेपी को लड़ाई करने वाली पार्टी और आप को काम करने वाले दल के रूप में पेश करते हुए कहा कि इस कमी को वह जल्द दूर करेंगे।

Kejriwal

दरअसल, राजेंद्र नगर दिल्ली के उन इलाकों में शामिल है, जहां भीषण गर्मी के बीच लोगों को पानी किल्लत का सामना करना पड़ा है। लोग अक्सर गंदे पानी की आपूर्ति की भी शिकायत करते हैं। भाजपा इस मुद्दे को जोरशोर से उठा रही है तो आप नेता भगवा दल को कोस रहे हैं। रविवार को जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोड शो करते हुए नरायणा गांव पहुंचे तो कुछ लोगों ने साफ पानी की मांग करते हुए बैनर और काले झंडे दिखाए। आप ने इसके पीछे बीजेपी को जिम्मेदार बताया तो वहीं भगवा दल ने कहा कि स्थानीय लोगों ने खुद अपनी दिक्कत बयां की है।

केजरीवाल ने कबूल की कमी, दूर करने का वादा
अरविंद केजरीवाल ने पानी किल्लत को स्वीकार करते हुए जनता के दर्द को सहलाने में देरी नहीं की और वादा किया कि जल्द परेशानी खत्म होगी। अरविंद केजरीवाल ने गाड़ी से ही जनता को संबोधित करते हुए कहा, ''पिछले सात सालों में हमने दिल्ली में बहुत काम किया है। कई काम कर दिए, कई काम करने बाकी हैं। मैं जनता हूं कि यहां पानी की समस्या है। पानी की समस्या भी ठीक करूंगा।''

By elections: सीएम केजरीवाल बोले- भाजपाई लड़ाई के अलावा कुछ नहीं करेंगेBy elections: सीएम केजरीवाल बोले- भाजपाई लड़ाई के अलावा कुछ नहीं करेंगे

खुद को 'कर्मवीर' के रूप में किया पेश
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बचे हुए कामों को करने के वादे के साथ जहां बीजेपी को झगड़ा करने वाली पार्टी बताया तो खुद को 'कर्मवीर' के रूप में पेश किया। उन्होंने कहा, ''बीजेपी वाले लड़ने के अलावा कुछ नहीं करते, 24 घंटे मेरे घर के आगे धरना देते रहते हैं। उनको वोट देने से कोई फायदा नहीं। यदि आप चाहते हो कि लड़ाई झगड़ा करे तो उनको वोट दे देना। यदि चाहते हो कि काम करे तो मुझे वोट देना। मैं आपके सारे काम कराऊंगा। पहले भी बहुत काम कराए। जितने बचे हुए काम हैं, सारे कराऊंगा। काम कराने की जिम्मेदारी मेरी है। मैं काम करने में यकीन रखता हूं, लड़ना-झगड़ना मुझे नहीं आता। इस बार डबल वोट से जिताना है।''

Comments
English summary
Delhi by-elections: CM Kejriwal calls himself 'Karmaveer'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X