क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली एयरपोर्ट में सुरक्षा जांच में हुई देरी तो लोगों ने की शिकायत, सिंधिया ने लिया तुरंत एक्शन

Google Oneindia News
Delhi Airport

दिल्ली एयरपोर्ट पर कई यात्रियों ने सुरक्षा जांच में देरी होने की शिकायत की है, जिसपर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तुरंत एक्शन लिया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि वह सोशल मीडिया पर एक यात्री की शिकायत के जवाब में दिल्ली के टी3 इंदिरा गांधी (आईजीआई) एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के प्रबंधन से जुड़ी चिंताओं पर गौर करेंगे।

ट्विटर पर एक पोस्ट में एक यात्री ने शिकायत की थी कि बोर्डिंग से पहले सुरक्षा जांच की स्थिति पूरी तरह गड़बड़ थी। इस ट्विट का जवाब देते हुए सिंधिया ने कहा, हम इस पर गौर कर रहे हैं। सुरक्षा जांच की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर कई और पोस्ट भी किए गए थे जिनमें सिक्योरिटी चेक पॉइंट पर देरी होने की शिकायत की गई थी।

दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बाद में कहा कि मंत्री ने हवाई अड्डे के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर मुद्दों को हल करने का आदेश दिया है। अधिकारी ने कहा, 'एयरपोर्ट ने पहले ही सभी एयरलाइंस के साथ इस मामले पर चर्चा की है और इस मामले को एक हफ्ते के भीतर सुलझा लिया जाना चाहिए।'

26 अतिरिक्त कर्मचारियों किया गया तैनात
दिल्ली एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा, दिल्ली एयरपोर्ट ने प्रवेश फोरकोर्ट और सुरक्षा क्षेत्र में यात्रियों की मदद के लिए 26 अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया है और सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के साथ काम कर रहा है ताकि सुबह 5 बजे से फ्लेक्सी शिफ्ट के माध्यम से पूरी तरह से काम किया जा सक। प्रवक्ता ने कहा, हम टर्मिनल (T3) से पीक ऑवर डिपार्चर को 15% कम करने के लिए एयरलाइंस के साथ भी चर्चा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- नई कृषि नीति तैयार करने में जुटी पंजाब सरकार, किसानों की लेगी सलाहये भी पढ़ें:- नई कृषि नीति तैयार करने में जुटी पंजाब सरकार, किसानों की लेगी सलाह

एक दूसरे एयरपोर्ट के अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि T3 में दिन के दौरान भीड़ देखी जा रही थी क्योंकि हवाई अड्डे पर फुटफॉल महामारी से पहले के स्चर पर लवौट आया है। अधिकारी ने कहा वहीं अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर फुटफॉल को समान स्तर तक उठाना बाकी है।" नाम न छापने की शर्त पर कई बार यात्रा करने वाले एक यात्री ने कहा कि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त सीआईएसएफ अधिकारी नहीं हैं।

English summary
Delhi Airport: Jyotiraditya Scindia took action on the complaint of passengers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X