क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक: सीएम धामी बोले - लाख-दो लाख के लोन के लिए क्यों लगाने पड़ते हैं चक्कर

Google Oneindia News

देहरादून, 26 अगस्त: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैंकों के लोन देने की प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि करोड़ों का लोन लेने वालों को लोन आसानी से मिलता है लेकिन लाख या दो लाख लोन के लेने वालों को कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि लोन प्रार्थना पत्र यदि रद्द किया जाता है तो इसमें उसका कारण भी स्पष्ट होना चाहिए।

Cm Pushkar Singh Dhami Talked About Loan Facility in State Level Bankers Committee Meeting

सुभाष रोड स्थित होटल में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को बैंक और हमसे बहुत अधिक अपेक्षाएं हैं। इस पर खरा उतरने के लिए परिवार की तरह मिलकर काम करना होगा। आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लोन लेने में समस्या न हो, इसके लिए सभी बैंकों को फार्म के सरलीकरण के साथ फार्म का फार्मेट भी एक तरह का हो, इस पर ध्यान देना होगा।

लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं अन्य मानकों की जानकारी बैंकों की शाखाओं में बोर्ड के माध्यम से भी दी जाएं। लोन के आवेदनों को अधिक समय तक लंबित नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोन आवेदन के बाद इसके स्वीकृत होने के लिए समय एवं उत्तरदायित्व तय किया जाए।

जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत लोन की प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। राज्य में क्रेडिट-जमा अनुपात (सीडी रेशियो) कम होने पर उन्होंने इसे चिंता का विषय बताया और कहा कि इसे बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैंकर्स समिति की जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नियमित बैठक हो। ब्लॉक स्तर पर होने वाली बैठकों में मुख्य विकास अधिकारी भी जाएं।

सीएम पुष्‍कर सिंह धामी बोले उद्योगों के लिए उत्तराखंड में बेहतर वातावरणसीएम पुष्‍कर सिंह धामी बोले उद्योगों के लिए उत्तराखंड में बेहतर वातावरण

बैठक में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सीजीएम एसबीआई कल्पेश कृष्ण कांत, जीएम एसबीआई अभय सिंह, सीजीएम नाबार्ड भास्कर पंत, जीएम पीएनबी संजय कांडपाल आदि मौजूद रहे।

Comments
English summary
Cm Pushkar Singh Dhami Talked About Loan Facility in State Level Bankers Committee Meeting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X