क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CM हेमंत के निर्देश पर झारखंड के PDS दुकानों पर बड़ी कार्रवाई, दर्जनों का लाइसेंस रद्द, सैकड़ों सस्पेंड

अनियमितता पाए जाने पर हजारीबाग की तीन पीडीएस दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर 17 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। लोहरदगा में 13 दुकानों के लाइसेंस निरस्त करते हुए 19 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

Google Oneindia News
Hemant Soren

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य भर के जनवितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। विभिन्न जिलों में अनियमितता मिलने पर राशन दुकानों का लाइसेंस रद्द किया गया। कई पीडीएस डीलरों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। मुख्यमंत्री को सरकार द्वारा उपावंटित राशन सामग्री की मात्रा के अनुसार, पीडीएस दुकानदारों द्वारा लाभुकों के बीच वितरण नहीं करने की शिकायत मिली थी।

उनके निर्देश पर निरीक्षण के लिए जिलास्तर पर विशेष रूप से पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी थी। निरीक्षण में दुकान के प्रमुख स्थान पर सूचना पट्ट पर अनुज्ञप्ति संख्या, अनुज्ञप्तिधारी का नाम व पता, दुकान खुलने एवं बंद होने का समय, विभिन्न श्रेणी के कार्डधारी की संख्या, विभिन्न श्रेणी के कार्डधारी के लिए राशन की मात्रा एवं दर, स्टॉक का वितरण प्रदर्शित नहीं करने की अनियमितता पायी गयी।

इन जिलों में की गयी जांच :

लोहरदगा में 63, गिरिडीह में 56, पाकुड़ में 66, सरायकेला खरसावां में 39, हजारीबाग में 80, रामगढ़ में 46, देवघर में 40, धनबाद में 62, दुमका में 166, पलामू में 117, बोकारो में 78, गोड्डा में 94, साहिबगंज में 38, लातेहार में 36, सिमडेगा में 13, पश्चिमी सिंहभूम में 36, पूर्वी सिंहभूम में 55, गुमला में 53, रांची में 93, कोडरमा में 50, खूंटी में 51 व चतरा में 65 जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण किया गया।

गड़बड़ी मिलने पर हजारीबाग में तीन पीडीएस दुकानों की अनुज्ञप्ति रद्द कर 17 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। लोहरदगा के 13 दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द करते हुए 19 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सरायकेला- खरसावां में पांच दुकान को निलंबित कर 22 दुकान को कारण बताओ नोटिस जारी किया। रांची में 14 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी।
पाकुड़ में एक दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द व नौ दुकान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। रामगढ़ में छह दुकानों को निलंबित करते हुए 14 दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया। वहीं, पलामू में 14 व बोकारो में 56 पीडीएस दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके अलावा खूंटी में तीन और चतरा में छह दुकानों को निलंबित एवं 37 जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Jharkhand News: अब जानवरों के लिए भी शुरू होगी एंबुलेंस सेवा, पशुपालन विभाग दुमका से करेगा इसकी शुरुआतJharkhand News: अब जानवरों के लिए भी शुरू होगी एंबुलेंस सेवा, पशुपालन विभाग दुमका से करेगा इसकी शुरुआत

Comments
English summary
Big action on PDS shops of Jharkhand on instructions of CM Hemant, license of dozens canceled
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X