क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय की अपील, कहा-सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों पर GST कम करें

दिल्ली (Delhi) के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने मंगलवार के दिन केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Minister Nirmala Sitharaman) को पत्र लिखकर सिंगल यूज प्लास्टिक (Single-Use Plastic) के

Google Oneindia News

नई दिल्ली,13 जुलाई: दिल्ली (Delhi) के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने मंगलवार के दिन केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Minister Nirmala Sitharaman) को पत्र लिखकर सिंगल यूज प्लास्टिक (Single-Use Plastic) के विकल्पों के निर्माण में काम आने वाले कच्चे माल पर जीएसटी (GST) दरों को कम करने के लिए पत्र लिखा. इस पत्र में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि प्रदूषण (Pollution) को बढ़ावा देने में सिंगल यूज प्लास्टिक एक अहम भूमिका निभाता रहा हैं. ऐसे में सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के उपयोग को रोकने के लिए जागरुकता अभियान जरूरी है.

gopal rai

गोपाल राय ने जानकारी देते हुये कहा कि दिल्ली सरकार ने त्यागराज स्टेडियम में तीन दिवसीय प्लास्टिक विकल्प मेले का आयोजन भी किया, ताकि आम जनता के बीच सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों को प्रोत्साहन दिया जा सके. मेले के अंतिम दिन राउंड टेबल कांफ्रेंस के दौरान सभी पैनेलिस्ट से चर्चा करते हुए यह देखा गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों पर काम कर रहे उत्पादकों और स्टार्ट-अप्स को कच्चे माल के लिए अधिक जीएसटी देना पड़ रहा है. जहां एक ओर प्लास्टिक उत्पादों पर आयत शुल्क 10 से 20 प्रतिशत के बीच है वही दूसरी ओर बायो प्लास्टिक और स्थाई विकल्प पर यहीं दर 40 प्रतिशत से भी ऊपर चली जाती है. जिसके कारण सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों को खरीद मूल्य में भी इज़ाफ़ा हो जाता है. ऐसे में औद्यगिक संघ चाहते हुये भी सिंगल यूज प्लास्टिक के व्यापार में कार्य नहीं कर पा रहे हैं.

सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों पर जीएसटी दरों को कम करने की अपील

गोपाल राय ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि अगर हम देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं तो ऐसे में सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों और इसके कच्चे माल पर जीएसटी दरों को कम किया जाना बेहद ज़रूरी है. ऐसा करना उत्पादकों और उपभोक्ताओं को सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों की ओर बढ़ने के लिए अधिक प्रेरित करेगा. इसके साथ ही यह जमीनी तौर पर सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के बेहतर कार्यान्वयन की सुविधा प्रदान करेगा और आपूर्ति श्रृंखला में 19 प्रतिबंधित एसयूपी वस्तुओं के लिए विकल्पों की उपलब्धता को प्रोत्साहित करेगा.

48 एनफोर्समेंट टीमों का किया गया गठन

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा की दिल्ली सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के लिए एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की है. एक तरफ जहां सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प को बढ़ावा देने के लिए तमाम कदम उठा रही है, वहीं दूसरी तरफ इसके प्रतिबंध को लागू करने के लिए डीपीसीसी और राजस्व विभाग द्वारा एनफोर्समेंट टीम का गठन किया गया है. जिसमें डीपीसीसी की 15 और राजस्व विभाग की 33 टीमें एसयूपी वस्तुओं पर प्रतिबन्ध का निरिक्षण करने का कार्य करेंगी.

सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने बताया की सिंगल यूज प्लास्टिक (Single-Use Plastic) के बैन को लेकर जनता में ही नहीं बल्कि कई औद्योगिक संघो में भी काफी सारे प्रश्न है. ऐसे में विभाग द्वारा सभी लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर- 011-23815435 जारी किया गया है. इस नंबर के माध्यम से लोग सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर अपने सभी प्रश्नों के उत्तर विभाग द्वारा पा सकेंगे और यदि सिंगल यूज प्लास्टिक से सम्बंधित किसी भी व्यक्ति को और अधिक जानकारी चाहिए हो या कोई संदेह हो तो वो [email protected] जाकर मेल भी कर सकते है

Comments
English summary
Appeal of Delhi Minister Gopal Rai, said – reduce GST on alternatives to single use plastic
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X