क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lord Shaligram: कौन हैं भगवान शालिग्राम? क्यों विष्णु की तरह उन्हें मंदिर में नहीं रखा जाता?

Google Oneindia News

Who is Lord Shaligram?: भगवान शालिग्राम देखने में तो काले रंग एक पत्थर हैं,जिन्हें वैज्ञानिक जीवाश्म मानते हैं लेकिन पुराणों में ये भगवान विष्णु के अवतार कहे गए हैं, जो कि माता तुलसी के पति हैं। शालिग्राम का एकमात्र मंदिर नेपाल के मुक्तिनाथ क्षेत्र में स्थित है, जहां कि यात्रा काफी कठिन मानी जाती है। वैसे शालिग्राम आमतौर पर पवित्र नदी की तली से एकत्र किए जाते हैं। माना जाता है कि जिन घरों में शालिग्राम जी की पूजा होती है, वहां से कभी सुख-शांति और समृद्धि की विदाई नहीं होती है। मालूम हो कि शालिग्राम को भगवान विष्णु का विग्रह रूप कहा गया है और इसी वजह से इनकी पूजा की जाती है।

Lord Shaligram

कैसे पड़ा विष्णु का नाम शालिग्राम?

दरअसल इसके पीछे एक लंबी कहानी है, जिसे हर किसी को जानना काफी जरूरी है। मालूम हो कि आदिकाल में एक जलंधर नाम का असुर था, जो कि बहुत दुष्ट और ताकतवर था। उसने अपने बल से इंद्र समेत सारे देवताओं को अपने अधीन कर लिया था। वे देवताओं और देवकन्याओं को परेशान करता था। उसके आतंक से समस्त देवतागण परेशान हो गए थे। उसने महर्षि कन्या वृंदा से शादी की थी, जो कि भगवान विष्णु की परम भक्त थी। उसकी पूजा से खुश होकर भगवान विष्णु ने उसे सदा सुहागन रहने का आशीष दिया था, जिसका गलत फायदा जलंधर उठाने लग गया था।

Lord Shaligram

इंद्र को ये बात जब पता चली तो वो भगवान विष्णु के पास मदद के लिए भागे, जब विष्णु को पता चला कि ये सब उनके ही एक वरदान के कारण हो रहा है तो वो काफी दुखी हुए और उन्होंने जलंधर को सबक सिखाने के लिए एक मायावी कहानी रची। उन्होंने जलधंर का रूप धरा और वृंदा के पास पति बनकर पहुंचे और उसके सतीत्व भंग कर दिया जिसके बाद जलंधर की शक्ति आधी हो गई और वो देवताओं से हुए युद्ध में माारा गया।

Lord Shaligram

लेकिन वृंदा को जब सच्चाई पता चली तो उसे बड़ा ही क्रोध आया और उसने धोखा करने के लिए भगवान विष्णु को पत्थर बन जाने का श्राप दे दिया, जो कि शालिग्राम कहलाए लेकिन बाद में देवताओं की प्रार्थना पर उसने अपना श्राप वापस ले लिया और जलंधर की चिता के साथ सती हो गईं लेकिन भगवान विष्णु को अपनी गलती पर शर्म आई, जहां वृंदा सती हुई थीं, वहां एक तुलसी के पौधे ने जन्म लिया और अपनी गलती को सुधारने के लिए शालिग्राम ने तुलसी से शादी करके उनको पत्नी का दर्जा दे दिया, उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा था कि 'वृंदा यह तुम्हारे सतीत्व का फल है कि तुम तुलसी का पौधा बनकर हमेशा मेरे साथ ही रहोगी।'

Lord Shaligram

जिस तरह से तुलसी माता घर के आंगन या बालकनी या बाहर के प्रांगण में पूजी जाती हैं, उसी तरह से शालिग्राम की पूजा भी घर के आंगन या बालकनी या बाहर के प्रांगण में होती है। भगवान विष्णु की तरह वो घर के मंदिर में नहीं रखे जाते हैं। उनकी पूजा तब तक अधूरी मानी जाती है, जब तक कि उन्हें तुलसी की पत्तियों से भोग ना लगे। कहते हैं कि जिस घर में तुलसी और शालिग्राम की पूजा साथ-साथ होती है, उस घर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों की कृपा बरसती है।

Lord Shaligram

महादेव ने भी की थी शालिग्राम की स्तुति

पुराणों में कहा गया है कि जिस घर में भगवान शालिग्राम हो, वह घर समस्त तीर्थों से भी श्रेष्ठ है। तो वहीं देवों के देव यानी महादेव ने भी कार्तिक माहात्मय में भगवान शालिग्राम की स्तुति की थी, जिसका वर्णन स्कंदपुराण में किया गया है।

2023 Holiday Calendar: देखें साल 2023 के त्योहारों की पूरी लिस्ट, कब है होली और दिवाली?2023 Holiday Calendar: देखें साल 2023 के त्योहारों की पूरी लिस्ट, कब है होली और दिवाली?

Comments
English summary
Lord Shaligram is an incarnation of Lord Vishnu but is he not kept in the temple like Vishnu. know The Reasons.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X