क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Tradition: क्यों सगाई में पहनाई जाती है 'अंगूठी', आखिर क्या है 'रिंग सेरेमनी' का महत्व?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। शाहरुख खान-काजोल की जबरदस्त हिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में अभिनेत्री काजोल ने सिने दर्शकों को ये जरूर बताया कि सगाई की अंगूठी किस हाथ की उंगली में पहनते हैं और क्यों, लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा कि 'रिंग सेरेमनी' का मतलब क्या होता है। आखिर क्यों लड़का-लड़की शादी के पहले रिवाज के तहत एक-दूसरे को रिंग पहनाते हैं, अगर नहीं तो चलिए हम आपको बता देते हैं।

'रिंग सेरेमनी' से ही रिश्ते जुड़ने की पहल होती है

'रिंग सेरेमनी' से ही रिश्ते जुड़ने की पहल होती है

अंगूठी बिना शादी की शुरूआत नहीं होती क्योंकि 'रिंग सेरेमनी' से ही रिश्ते जुड़ने की पहल होती है, इसे प्यार का पहला तोहफा भी कहते हैं। यही नहीं महिलाओं के अभिन्न श्रृंगार का हिस्सा भी है अंगूठी। लेकिन आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि इसका वैज्ञानिक और आध्यात्मिक महत्व भी होता है।

16 श्रृंगारों में से 12 नंबर रिंग का

16 श्रृंगारों में से 12 नंबर रिंग का

  • महिलाओं के 16 श्रृंगारों में से 12 नंबर रिंग या 'अंगूठी' का होता है।
  • सगाई की अंगूठी हमेशा तीसरी नंबर की फिंगर में पहनी जाती है जिसे कि रिंग फिंगर कहते हैं क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि इस उंगली की नस सीधे दिल से जुड़ी होती है।
  • इंसान को खुशी और तरक्की का एहसास कराती है 'रिंग'

    इंसान को खुशी और तरक्की का एहसास कराती है 'रिंग'

    • अंगूठी पहनने से हाथों की उंगलियों पर एक समान प्रेशर बना रहता है जो कि उस हिस्से के रक्त-चाप को दुरूस्त रखता है जिससे महिलाओं और पुरूषों का रक्तचाप सही रहता है, यही कारण है ज्यादा गहने पहनने वाले लोगों को बीपी की शिकायत कम होती है।
    • अंगूठी अगर सोने की हो तो ये इंसान को खुशी और तरक्की का एहसास कराती है।
    • अंगूठी अगर चांदी की हो तो ये इंसान को धैर्य प्रदान कराती है।
    • अंगूठी मानसिक शक्ति देती है

      अंगूठी मानसिक शक्ति देती है

      • अंगूठी अगर मोती की हो तो ये इंसान के क्रोध को शांत रखती है।
      • अंगूठी अगर हीरे की हो तो ये इंसान को धनी होने का मानसिक एहसास तो कराती ही है बल्कि इंसान के दिमाग को भी स्वस्थ रखती है क्योंकि हीरे के कारण निगेटिव विचारों और नकारात्मक ऊर्जा का अंत होता है।
      • हाथ की छोटी फिंगर में रिंग पहनने से छाती के दर्द और अस्थमा से फायदा मिलता है।
      • तांबे की अंगूठी पहनने वाला व्यक्ति भी पेट के रोगों से मुक्त रहता है।

<strong></strong>यह भी पढ़ें: Religion: कौन हैं काम, वासना और रूप के देव 'कामदेव', जानिए उनसे जुड़ी खास बातेंयह भी पढ़ें: Religion: कौन हैं काम, वासना और रूप के देव 'कामदेव', जानिए उनसे जुड़ी खास बातें

Comments
English summary
The Introduction to the Exchange of Rings of a wedding ceremony explains the symbolism and meaning behind the giving of the rings to the bride and groom.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X