क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Navratri 2021: इस बार 8 दिनों का रहेगा नवरात्रि, डोली पर सवार होकर आएंगी दुर्गा मां

By Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर। आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 7 अक्टूबर 2021 गुरुवार से देवी की भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है। इस बार चतुर्थी तिथि का क्षय हो जाने के कारण नवरात्र आठ दिनों का ही रहेगा। 7 अक्टूबर को प्रतिपदा पर घट स्थापना के साथ नवरात्र प्रारंभ होगा जो 14 अक्टूबर को नवमी तिथि के हवन और कन्या पूजन के साथ संपन्न होगा। इन आठ दिनों में अनेक शुभ योग-संयोग बन रहे हैं जो देवी की कृपा पाने के सर्वश्रेष्ठ दिन रहेंगे।

 Navratri 2021: इस बार 8 दिनों का रहेगा नवरात्रि, डोली पर सवार होकर आएंगी दुर्गा मां

प्रतिपदा तिथि 6 अक्टूबर को सायं 4.35 बजे से प्रारंभ होकर 7 अक्टूबर को दोपहर 1.46 बजे तक रहेगी। इस दिन चित्रा नक्षत्र रात्रि 9.13 बजे तक रहेगा। चूंकिप्रतिपदा तिथि उदयाकाल में 7 अक्टूबर को रहेगी इसलिए इसी दिन घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का प्रारंभ होगा। इस बार चतुर्थी तिथि का क्षय हो गया है। तृतीया तिथि 9 अक्टूबर को प्रात: 7.49 बजे समाप्त हो जाएगी। इसके बाद चतुर्थी तिथि प्रारंभ होगी जो 10 अक्टूबर को प्रात: 4.56 बजे तक रहेगी। चूंकिचतुर्थी तिथि दोनों ही दिन सूर्योदय के समय नहीं रहेगी इसलिए इसका क्षय हो गया है। इस कारण नवरात्र नौ दिनों की जगह आठ दिनों का ही रह गया है। इसके साथ ही 14 अक्टूबर को महानवमी पूजा, नवरात्र उत्थापन होगा और 15 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा।

यह पढ़ें: ये हैं अक्टूबर महीने के व्रत एवं त्योहार की पूरी लिस्ट, जानें कब है दशहरा?यह पढ़ें: ये हैं अक्टूबर महीने के व्रत एवं त्योहार की पूरी लिस्ट, जानें कब है दशहरा?

इस बार देवी का आगमन डोली पर

नवरात्र प्रारंभ होने के दिन से देवी के आगमन का वाहन तय होता है। इस बार नवरात्र का प्रारंभ गुरुवार से हो रहा है। इसलिए देवी का आगमन डोली पर होगा। यह अत्यंत शुभ होता है। यह नवरात्र सभी के लि सुख-समृद्धि लाने वाली रहेगी। इसमें देवी का विशेष पूजन-अनुष्ठान, मंत्र जप करने से सिद्धियों की प्राप्ति होती है।

आठ दिनों के योग-संयोग

  • 7 अक्टूबर- घट स्थापना, मां शैलपुत्री पूजन, अग्रसेन जयंती, चंद्रदर्शन
  • 8 अक्टूबर- मां ब्रह्मचारिणी पूजन, रवियोग सायं 7.01 से, वक्री बुध हस्त में
  • 9 अक्टूबर- मां चंद्रघंटा और मां कुष्मांडा पूजन, विनायक चतुर्थी, रवियोग सायं 4.48 तक
  • 10 अक्टूबर- स्कंदमाता पूजन, ललिता पंचमी, सूर्य चित्रा में, रवियोग सायं 6.46 से
  • 11 अक्टूबर- मां कात्यायनी पूजन, मंगल चित्रा में, शनि मार्गी
  • 12 अक्टूबर- मां कालरात्रि पूजन, रवियोग प्रात: 11.26 तक
  • 13 अक्टूबर- दुर्गा अष्टमी, महागौरी पूजन
  • 14 अक्टूबर- महानवमी, मां सिद्घिदात्री पूजन, नवरात्र उत्थापन

Comments
English summary
Navratri 2021 will commence from October 7 and will last till October 15.Durga Maa will come on a doli.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X